MP के इटारसी में रोकी गई सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बम से उड़ाने की धमकी के बाद ट्रेन से उतारे गए सारे यात्री: चल रहा तलाशी अभियान

सिकंदराबाद एक्सप्रेस में ब्लास्ट की धमकी (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (Secunderabad Express) को बम से उड़ाने की धमकी देने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन की मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के स्थित इटारसी जंक्शन गहन तलाशी जारी है। इस दौरान यात्रियों को सामान सहित नीचे उताकर ट्रेन को पूरी तरह से खाली करा लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नर्मदापुरम एसपी गुरकरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस और बम निरोधक दस्ता इटारसी जंक्शन पर पहुँची और प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन की पड़ताल की। इसके साथ GRP और RPF की टीम भी मौके पर पहुँची।

इस घटना को लेकर एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर रेलवे के टैग किया और इस बारे में पूछा। हितेश अधिकारी नाम के यूजर ने पूछा, “@RailMinIndia, @आईआरसीटीसीआधिकारिक ट्रेन संख्या 19713 को इटारसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है, यात्रियों को उनके सामान के साथ उतार दिया गया है, कुछ सुरक्षा मुद्दा कहा जा रहा है। क्या इसे और स्पष्ट किया जा सकता है?”

उन्होंने आगे लिखा, “जैसा कि कहा जा रहा है कि ट्रेन का निरीक्षण किसी धमकी या खुफिया जानकारी के कारण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा तेजी दिखाते हुए की गई कार्रवाई बहुत ही सराहनीय।”

इसके बाद रेलवे सेवा पोर्टल ने उस पर जवाब देते हुए यूजर से अपना PNR और मोबाइल नंबर मैसेज करने के लिए कहा। इसके साथ ही क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को टैग किया गया, जिन्होंने इससे संबंधित उन्हें फोन पर सूचना देने की बात कही।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया