सब्जी के लिए कोई तलाक देता है क्या? साबिर ने तो दे दिया, तलाक-तलाक-तलाक बोलकर

प्रतीकात्मक तस्वीर

इन दिनों केंद्र में सत्तारुढ़ दल भाजपा लगातार अन्य राजनीतिक दलों के साथ तीन तलाक कानून पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि देश के विभिन्न हिस्सों से तीन तलाक के कई मामले सामने आ रहे हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर भी बेवजह तत्काल तीन तलाक जैसी बुराई से निपटने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के दादरी कस्बे का है। शनिवार (जून 29, 2019) को इस कस्बे में तलाक का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

खबर के मुताबिक, यहाँ स्थित एक मोहल्ले की निवासी जैनब को शौहर साबिर से सब्जी के लिए ₹30 माँगना महंगा पड़ गया। बीबी द्वारा सब्जी के लिए पैसे माँगना शौहर को इतना नागवार गुजरा कि उसने इसके लिए बीबी के साथ मारपीट की और फिर तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।

नवभारत टाइम्स के गाजियाबाद संस्करण में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट

पीड़‍िता जैनब ने मामले की शिकायत दादरी कोतवाली में की है। जैनब का आरोप है कि शनिवार को सब्जी के लिए पैसे माँगने पर साबिर ने पहले तो कमरे में बंद करके सरिया से उसके साथ मारपीट की और फिर करंट लगाने की भी कोशिश की। तभी मारपीट का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए। उन लोगों ने साबिर को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं, जैनब के मायके वालों का आरोप है कि साबिर का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसकी वजह से वो हमेशा घर खर्च के लिए पैसे माँगने पर मारपीट करता है।

जैनब की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दादरी की रहने वाली जैनब की शादी तकरीबन 10 साल पहले नई आबादी में रहने वाले युवक साबिर से हुई थी। शौहर ने एक सप्ताह पहले बीवी को घर खर्च के लिए ₹400 दिए थे। जिसके बाद जैनब ने शनिवार को साबिर से सब्जी लाने के लिए ₹30 माँग लिए। और इससे नाराज शौहर ने गाली-गलौज करते हुए सबके सामने तीन तलाक दे दिया।

जैनब की शिकायत पर कोतवाली के उप निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है पति को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उन्होंने कहा, “जैनब ने अपने पति साबिर के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर रही है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया