‘ये मेरे बेटे को श्रद्धांजलि’: असद-गुलाम के एनकाउंटर पर बोलीं उमेश पाल की माँ, डिप्टी सीएम ने ‘UP एसटीएफ’ को दी बधाई; सोशल मीडिया में छाया ‘मिट्टी में मिला देंगे’

यूपी एसटीएफ ने मिट्टी में मिलाया असद अहमद

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर होने के बाद उमेश पाल के घरवालों ने प्रदेश मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है।

मृतक उमेश की माँ ने एनकाउंटर की खबर सुनने के बाद कहा, “न्याय देने के लिए मैं सीएम योगी का आभार प्रकट करती हूँ और अपील करती हूँ कि ऐसे ही आगे भी हमें न्याय दिलाया जाए।” उन्होंने इस पुलिस कार्रवाई पर कहा- “ये मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है।”

वहीं प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इस एनकाउंटर के बाद यूपी के एसटीएफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उमेश पाल के एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं यूपी की एसटीएफ को इस कार्रवाई के लिए बधाई देता हूँ। पुलिस ने गोली जवाबी कार्रवाई में चलाई। ये नए भारत में अपराधियों के लिए संदेश है। यूपी में योगी सरकार है न कि समाजवादी पार्टी जो अपराधियों को संरक्षण देगी।”

इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर सीएम योगी की सराहना की जा रही है। सीएम योगी की वो वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है जिसमें उन्होंने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे। इस वीडियो को शेयर करके यूजर्स बोल रहे हैं- “मैं जो कहता हूँ, वो करता हूँ। मिट्टी में मिला दिया।” अमन सिंह ने लिखा- “बाबा जो कहते हैं- वहीं करते हैं। मिट्टी में मिला दिया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया