उन्नाव रेप मामला: कुलदीप सिंह सेंगर के बाद 3 और लोग दुष्कर्म के आरोपित, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

उन्नाव रेप मामला: कुलदीप सिंह सेंगर के बाद 3 लोगों ने किया था दुष्कर्म, चार्जशीट में आया नाम (फ़ाइल फ़ोटो)

उन्नाव रेप केस मामले में आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ना तय मानी जा रही है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गैंगरेप के एक दूसरे मामले में एक और चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कुलदीप सिंह सेंगर की क़रीबी शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह का भी नाम शामिल है। 

CBI ने पीड़िता से गैंगरेप मामले में तीस हज़ारी कोर्ट में एक और चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 11 जून 2017 को हुए गैंगरेप की घटना की जाँच को लेकर दाखिल की गई है। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। CBI ने दाखिल की गई चार्जशीट में नरेश तिवारी, ब्रजेश यादव और शुभम सिंह का नाम बतौर आरोपित शामिल किया है। बता दें कि फ़िलहाल, ये तीनों आरोपित ज़मानत पर बाहर हैं। 

चार्जशीट के मुताबिक़, तीनों आरोपितों ने 4 जून की घटना के एक सप्ताह बाद कथित रूप से पीड़िता का अपहरण और सामूहिक बलात्कार किया था। तीस हज़ारी कोर्ट 10 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई करेगा। इससे पहले जाँच एजेंसी ने अतिरिक्त दस्तावेज़ दाखिल करने और अभियोजन पक्ष के समर्थन में बयान देने वाले गवाहों की सूची जमा करने के लिए समय माँगा था।

मीडिया में आई ख़बर के अनुसार, शुभम सिंह की माँ शशि सिंह कथित तौर पर पीड़िता को बहला-फुसलाकर 4 जून को विधायक के आवास पर ले गई थी।

ख़बर के अनुसार, दिल्ली की अदालत ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में हुई कथित हत्या मामले में उसकी माँ का बयान दर्ज किया। इस मामले से जुड़े वकील ने बताया कि ज़िला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा के सामने दुष्कर्म पीड़िता की माँ और बहन ने बंद कमरे में अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भी आगे की कार्यवाही जारी रहेगी। वकील ने बताया कि अदालत के समक्ष बयान दर्ज कराते समय दुष्कर्म पीड़िता की माँ मृत पति के कपड़ों को देखकर भावुक हो गईं और रो पड़ीं जिसे देखते हुए अदालत ने शांत होने के लिए उन्हें कुछ समय दिया।

ग़ौरतलब है कि 4 जून 2017 को आरोपित कुलदीप सिंह सेंगर पर एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था और 11 जून को पीड़िता अचानक गायब हो गई। पुलिस ने नाबालिग को 20 जून को ओरैया से बरामद किया और अगले दिन उसे उन्नाव लाया गया। इस मामले की पूरी A से Z तक की कहानी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया