CM योगी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, वाराणसी में टेक ऑफ करते ही टकराया पक्षी: विकास कार्यों की समीक्षा के साथ किए थे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सुरक्षित (फोटो साभार: न्यूजरूम पोस्ट)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की वाराणसी में आपात लैंडिंग (Yogi Adityanath’s Helicopter Emergency Landing After Bird Hit) कराई गई है। वाराणसी का दौरा खत्म करने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। जैसे ही उनके हेलीकॉप्टर ने टेक ऑफ किया, एक पक्षी आकर उससे टकरा गया। इसके तुरंत बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करा दी।

शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर वाराणसी के रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउंड से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। हालाँकि, दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर की पुलिस लाइन में ही लैंडिंग करा दी गई। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में वापस आ गए हैं। वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अब वह सरकारी विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “यहाँ (वाराणसी) से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद एक पक्षी सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद उसे उतरना पड़ा।” उन्होंने कहा कि अब राजकीय विमान के जरिए बाबतपुर एयरपोर्ट से सीएम लखनऊ जाएँगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जुलाई में वाराणसी दौरा होना प्रस्तावित है। उससे पहले शनिवार (25 जून) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों समीक्षा के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। वो वाराणसी में एक रात रुके भी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया