UP पुलिस की परीक्षा रद्द, 6 महीने में फिर से होगी बहाली: CM योगी ने कठोर कार्रवाई का किया वादा, आरओ-एआरओ पेपर लीक की भी होगी जाँच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार : X_MyYogiAdityanath)

उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक के दावों के बीच परिक्षार्थियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का एलान किया है। छह महीने के अंदर एक बार फिर से ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने आरओ-एआरओ परीक्षा की भी जाँच के आदेश दिए हैं। उस परीक्षा में भी धाँधली की शिकायतें आ रही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

यूपी पुलिस की परीक्षा रद्द, 6 माह में फिर से होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करने का ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।”

सीएम योगी ने एसटीएफ को परीक्षा लीक मामले की सख्ती से जाँच के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं और अब तक एसटीएफ 300 से ज्यादा गिरफ्तारियाँ कर चुकी है।

आरओ-एआरओ परीक्षा की भी होगी जाँच

मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को कराई गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जाँच कराने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य में निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए। इस मामले में अभ्यर्थियों से भी सहायता माँगी गई है। इसके लिए कार्मिक तथा नियुक्ति विभाग की ई-मेल आई.डी. – secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी 2024 तक मेल भेजने को कहा गया है।

बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। 60,244 पदों के लिए आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा में करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा के बाद से ही शिकायतें आ रही थी कि इसके पेपर लीक हो गए थे और इस परीक्षा को रद्द करने की माँग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन भी कर रहे थे। हालाँकि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि 17-18 फरवरी को हुई परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, और अगले 6 माह के अंदर ही ये प्रक्रिया फिर से पूरी कर ली जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया