पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ एक्शन में योगी की पुलिस: 7 के खिलाफ दर्ज हुई FIR, चलेगा देशद्रोह का मामला

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने टी20 विश्व कप मैच में रविवार (24 अक्टूबर, 2021) को भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में बुधवार (27 अक्टूबर, 2021) को 5 जिलों में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्रशासन की तरफ से इस तरह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ देशद्रोह (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।

आगरा में 3, बरेली में 3 और लखनऊ में 1 लोगों पर मामला दर्ज है। भारत के पाकिस्तान से हारने और भारत विरोधी नारे लगाने के बाद पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में आगरा में 3 को गिरफ्तार किया गया है। बरेली में एक पर अपने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान समर्थक स्टेटस डालने और अपमानजनक व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप है।

बरेली के एक अन्य पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने और अपने व्हाट्सएप स्टेटस में पाकिस्तान टीम की तारीफ करने का आरोप है। बरेली के तीसरे व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक कवर तस्वीर के रूप में पाकिस्तान का झंडा लगाया और सोशल मीडिया दिग्गज पर पाकिस्तान समर्थक अन्य संदेश पोस्ट किए। व्हाट्सएप पर पाकिस्तान समर्थक स्टेटस डालने के आरोप में लखनऊ से एक गिरफ्तार हुआ।

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है, जिससे भारतीय टीम की आलोचना हुई। वहीं, कई जगहों से जश्न की खबरें भी सामने आईं। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था। उन्होंने अपने स्टेटर पर इसे शेयर भी किया था। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। अब उनकी गिरफ्तारी हो गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया