मानसी को चाकुओं से गोदा और नदी में फेंक दिया: सीरियल किलर ब्रदर्स गैंग के सलमान और अरशद गिरफ्तार, सराफा कारोबारी को जा रहे थे लूटने

यूपी एसटीएफ ने सीरियल किलर ब्रदर गैंग के अरशद और सलमान को लखनऊ से पकड़ा (फोटो साभार: आज तक)

यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के दो गुर्गों को लखनऊ से दबोचा है। इन्हें पकड़ कर एसटीएफ ने न केवल एक सराफा कारोबारी को लूट से बचाया है, बल्कि मानसी हत्याकांड का भी खुलासा हो गया है।

गिरफ्तार गुर्गों की पहचान सलमान उर्फ आफताब मलिक और अरशद सिद्दीकी के तौर पर सामने आई है। पूछताछ में इन्होंने चाकू मारकर मानसी की हत्या करने और उसका शव नदी में फेंकने की बात भी कबूली है। मानसी की हत्या 4 सितंबर को की गई थी।

लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर सलीम रूस्तम सोहराब गैंग के सदस्य अरशद और सलमान को लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में है। ये वहाँ स्कार्पियो क्लब के पास कुर्सी रोड पर सराफा कारोबारी को लूटने के पहुँचे थे। सूचना पर तुरंत एक्शन लेकर एसटीएफ ने आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से पिस्टल, तमंचा, पाँच कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की।

पूछताछ में दोनों ने 4 सितंबर को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास से मानसी नाम की युवती को अगवा कर उसकी हत्या की बात भी कबूली। साथ ही बताया कि हत्या के बाद उसकी लाश बहराइच रोड पर घाघरा नदी में फेंक दी थी।

अरशद ने पूछताछ के दौरान यह भी दावा किया कि मानसी का उसके भाई से प्रेम संबंध था। घरवालों के कई बार समझाने के बाद भी दोनों मान नहीं रहे थे और निकाह की जिद पर अड़े थे।

अरशद ने बताया कि उसका भाई पहले से शादीशुदा है। अरशद ने बताया कि मानसी के वजह से उनके घर में तनाव चल रहा था। उनकी बदनामी भी हो रही थी। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मानसी की हत्या का प्लान उसने ही बनाया था।

प्लान बनाने के बाद अरशद ने इसमें सलमान को भी शामिल किया। दोनों घटना वाली रात स्विफ्ट कार से मानसी के किराए के कमरे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास पहुँचे। उसे कार में बिठाकर साथ ले गए। करीब पाँच किलोमीटर के सफर के बाद अरशद और सलमान ने मानसी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों ने उसकी लाश, मोबाइल और चाकू को बहराइच रोड पर घाघरा पुल से नदी में फेंक दिया।

अब युवती की लाश की बरामदगी के लिए बहराइच पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के गुर्गे कुर्सी रोड पर सराफा कारोबारी को लूटने जा रहे हैं। दोनों को पकड़ा गया और पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सलमान उर्फ आफताब मलिक और मो. अरशद सिद्दीकी बताया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया