हमीद अंसारी की परचून की दुकान… बेचता था चरस… UP की शाहजहाँपुर पुलिस ने ₹1 करोड़ 80 लाख की ड्रग्स के साथ दबोचा

हमीद अंसारी बेचता था ड्रग्स, हुआ गिरफ्तार

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान में UP की शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना तिलहर पुलिस ने अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 80 लाख कीमत की चरस को बरामद किया है। पुलिस ने इसके तस्कर हमीद अंसारी को भी गिरफ्तार कर के जेल भेजा है।

https://twitter.com/shahjahanpurpol/status/1448904181411037187?ref_src=twsrc%5Etfw

शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार यह गिरफ्तारी 15 अक्टूबर 2021 को सुबह के समय की गई है। जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चल रहे अभियान में तिलहर पुलिस को मुखबिर द्वारा आरोपित हमीद की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हमीद को 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार हमीद के पास से बरामद हुई चरस ‘फाइन क्वालिटी’ की बताई जा रही है। हमीद को FIR संख्या 810/2021 के तहत 8/17 NDPS एक्ट के अंतर्गत जेल भेजा गया। आरोपित हमीद अंसारी के पिता का नाम इतवारी है, जो मोहल्ला नजरपुर, थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर का रहने वाला है।

पुलिस पूछताछ में आरोपित हमीद अंसारी ने बताया कि चरस की तस्करी नेपाल से की जाती है। उसने खुद UP के पीलीभीत स्थित बीसलपुर से चरस खरीदने की बात स्वीकारी है। गिरफ्तारी के समय वह वहीं से चरस खरीद कर ला रहा था। हमीद ने बताया कि वो अपनी परचून की दुकान की आड़ में चरस की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर महँगे दामों पर बेचता था।

https://twitter.com/shahjahanpurpol/status/1448904860586315776?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी गहनता से जाँच कर रही है। हमीद के पूरे नेटवर्क को खँगाला जा रहा है। इस गिरफ्तारी पर SP शाहजहाँपुर का बयान आप ऊपर के ट्वीट में है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया