‘दिल में उतरो, करीब आओ, फिर दिक्कत नहीं होगी’: हिंदू महिला को प्रताड़ित कर रहा था सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल नसीर अहमद

स्कूल प्रिंसिपल नसीर अहमद (बाएँ) के खिलाफ महिला कर्मचारी ने की शिकायत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ हिंदू महिला ने प्रताड़ित करने की शिकायत की है। आरोपित प्रिंसिपल का नाम नसीर अहमद है। पीड़ित महिला इसी स्कूल में खाना बनाती है। महिला का आरोप है कि प्रिंसिपल उस पर गंदी नजर रखता है। अपनी बात नहीं मानने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता है।

महिला ने 10 जुलाई 2022 (रविवार) को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। घटना सीतापुर के रेऊसा थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेवान की है। OBC समुदाय की पीड़िता यहाँ पर मिड डे मील योजना के तहत बच्चों के लिए खाना बनाती है। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, “प्रिंसिपल नसीर अहमद मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते हैं। वो अक्सर मुझ से अश्लील बातें करते हैं। नसीर अहमद कहते हैं कि तुम हमारे दिल में एक बार उतर जाओ। मेरे करीब आकर देखो मेरा दिल। अगर एक बार को पहचान जाओगी तो तुम्हें उस दिन से कोई दिक्कत नहीं आएगी।”

शिकायत की कॉपी

शिकायत में पीड़िता ने बताया है, “मेरे लिए प्रिंसिपल नसीर की सोच और नियति हमेशा गंदी बनी रहती है। जब मैं उनकी बातों का विरोध करती हूँ तब वो मुझे स्कूल से निकाल देने की धमकी देते हैं। मुझे 1500 रुपए महीने तनख्वाह मिलती है और मैं उसी में अपना गुजारा कर रही हूँ। मैं अपना शारीरिक शोषण करने की इच्छा रखने वाले प्रिंसिपल की वजह से बहुत मानसिक तनाव में हूँ।”

FIR Copy

पीड़िता की उम्र लगभग 40 साल है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने प्रिंसिपल नसीर को ‘भूखा भेड़िया’ कहा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पीड़िता ने आशा जताई है कि प्रिंसिपल को सजा मिलने के बाद किसी और के द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम भी लगेगी। इस शिकायत पर सीतापुर की रेउसा थाना पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल के खिलाफ IPC की धारा 354 और 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

ऑपइंडिया को पीड़िता ने बताया, “जब स्कूल सुबह 7 बजे का था, तब प्रिंसिपल मुझे आधे घंटे पहले बुलाता था। वो मुझसे कुर्सी आदि साफ़ करवाता और बाद में मेरे काम में कमी निकालता। थोड़ी देर बाद वह मुझसे अश्लील बातें करने लगता था। मैं उसको टोक दिया करती थी। मैं आज भी (11 जुलाई 2022) काम पर गई थी, लेकिन प्रिंसिपल नहीं आया। सुनने में आ रहा है कि उसने छुट्टी ले ली है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया