विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला IIT इंजीनियर अकुबाथिनी हैदराबाद से गिरफ्तार, मुंबई लाकर होगी पूछताछ

विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला IIT इंजीनियर अकुबाथिनी हैदराबाद से गिरफ्तार, मुंबई लाकर होगी पूछताछ

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी को रेप की धमकी देने वाला शख्स हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस साइबर सेल ने बुधवार (10 नवंबर) को जिस आरोपित को गिरफ्तार किया, उसकी पहचान रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी के रूप में हुई है। 23 वर्षीय रामनागेश हैदराबाद में ही रहता है। उसने आईआईटी हैदराबाद से बीटेक किया है और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इससे पहले वह एक फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम करता था।

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान से हारने के बाद ऑनलाइन आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। इसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शमी का समर्थन किया था। कप्तान के समर्थन से नाराज ट्विटर अकाउंट @Criccrazyygirl ने विराट और अनुष्का शर्मा की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की धमकी दी थी। हालाँकि, अब यह अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। आरोपित अकुबाथिनी को मुंबई लाकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में आगे की जाँच जारी है।

कोहली की बेटी को ट्विटर पर रेप की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था। उनकी ओर से पुलिस को नोटिस भेजा गया था। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग की थी।

बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करने के बाद ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद शमी के समर्थन में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग समेत कई बड़े खिलाड़ी आगे आए थे। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया