जज, ज्यूरी और जल्लाद… सब कुछ खुद बन जाता है ताजेमुल: जानिए बंगाल के तालिबानी को क्यों कहते हैं JCB, पीड़ित महिला बोलीं- मेरी मर्जी के बिना वीडियो बनाया

ताजेमुल को क्यों कहते हैं जेसीबी

पश्चिम बंगाल में महिला का सरेआम उत्पीड़न करने वाला ताजेमुल हक इस समय सुर्खियों में है। उसकी गिरफ्तारी के बाद जहाँ उसकी कुछ अन्य वीडियो सामने आ रही हैं तो वहीं ये भी सवाल हो रहा है कि आखिर उसे ‘जेसीबी’ जैसे नाम से क्यों बुलाया जाता है, ये तो मशीन का नाम है जबकि ताजेमुल एक व्यक्ति है। इसके अलावा इस बीच उस महिला का भी बयान आया है जिसे ताजेमुल ने पीटा था।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ताजेमुल को उसके काम करने के तरीके के कारण ‘जेसीबी’ कहा जाता है। एक रिपोर्ट में स्थानीयो से बात करने के बताया गया कि कि चूँकि ताजेमुल का एक्शन एकदम जेसीबी की तरह ही काम करता है इसलिए उसे लोग जेसीबी कहने लगे। स्थानीय ताजेमुल के अत्याचार को लेकर कई कहानियाँ भी सुनाते हैं।

बता दें कि ताजेमुल की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो आ रही हैं। एक वीडियो में ताजेमुल को महिला और उसके साथ एक व्यक्ति को हाथ-पाँव बाँधकर परेड करवाकर पीटते हुए दिखाया गया है।

इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी नेता और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “सड़क पर न्याय का एपिसोड 2, जिसमेंटी एमसी नेता तजमुल उर्फ JCB जज, ज्यूरी और जल्लाद है…।” वहीं सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जेसीबी ऐसे अपराध खुलेआम करता था।

मालूम हो कि एक तरफ ताजेमुल की नई वीडियो सामने आने के बाद सवाल हो रहे हैं कि आखिर उसने ऐसे काम और कितने लोगों के साथ किए होंगे तो वहीं जिस महिला की पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद वो गिरफ्तार हुआ है उस महिला का बयान भी मीडिया में आया है। महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती पर बोलने की बजाय उस शख्स पर नाराजगी जताई है जिसने उसकी वीडियो बनाई थी और जिसकी वजह से ताजेमुल गिरफ्तार हो पाया।

महिला ने कहा– “मुझे नहीं पता कि आखिर किसने मेरी वीडियो ब मैंने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसने भी मेरी मर्जी के बगैर उस वीडियो को वायरल किया। मैं पुलिस से अपील करती हूँ कि उसे उचित सजा मिले। मेरा पुलिस में पूरा विश्वास है।”

बता दें कि ताजेमुल का मुद्दा सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के गर्माया। इस वीडियो में वो महिला और उसके प्रेमी को बाँस के डंडे से पीटते हुए ताजेमुल दिखा था। वहीं उसका बचाव करते हुए चोपरा के विधायक हमीदुल रहमान ने कहा था कि ‘मुस्लिम राष्ट्र’ के कुछ आचार-विचार होते हैं। ऐसे में सवाल पूछे जाने लगे थे कि चैतन्य महाप्रभु और रामकृष्ण परमहंस की धरती क्या अब ‘मुस्लिम राष्ट्र’ है? शरिया भारत के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है, जहाँ मनमाने ढंग से भारत के संविधान और कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया