‘मर जाओगी तो सरकार से मुआवजा मिलेगा’: बेटे की कॉलेज फीस के लिए बस के सामने कूद कर माँ ने की आत्महत्या, किसी ने किया था गुमराह

बेटे की कॉलेज फीस के लिए मां ने दे दी जान (फोटो साभार: APN)

तमिलनाडु के सलेम में बेटे की कॉलेज फीस भरने के लिए एक माँ ने अपनी जान दे दी। महिला की पहचान पपाथी कि रूप में हुई। वह कलेक्ट्रेट में सफाई का काम करती थी। कहा जा रहा है कि मृतक महिला को किसी ने कहा था कि यदि वह मर जाएगी तो उसके बच्चों को सरकार मुआवजा देगी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना 28 जून 2023 की है।

घटना के वीडियो में एक महिला को सड़क किनारे पैदल चलते देखा जा सकता है। लेकिन बस आते देखते ही महिला सड़क के बीच जाकर बस के ठीक सामने आ जाती है। तेज रफ्तार बस की ठोकर लगते ही महिला नीचे गिर गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पपाथी 15 सालों से अपने पति से अलग होकर रह रही थी। वह अकेले ही अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। बच्चे की फीस न भर पाने के चलते वह डिप्रेशन में थी। 

इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उसे गुमराह करते हुए कहा था कि यदि वह मर जाएगी तो सरकार उसके परिवार को मुआवजे के तौर पर 45,000 रुपए देगी। बच्चे की फीस भरने के लिए महिला को आत्महत्या का रास्ता सही नजर आया। इसके बाद बस के सामने आकर जान दे दी। कुछ रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हादसे के दिन ही महिला ने एक अन्य बस के सामने आकर जान देने की कोशिश की थी। लेकिन तब वह बाइक से टकरा गई थी। लेकिन दूसरे प्रयास में उसकी जान चली गई।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक महिला पपाथी के बच्चे कॉलेज में हैं। बेटी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में है। एक बेटा पॉलिटेक्निक कॉलेज में आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहा है। वह गरीब पृष्ठभूमि से आती है और किसी ने उसे इस बारे में गुमराह किया है। मामले की जाँच की जा रही है। हालाँकि, मृतक महिला पपाथी के बेटे ने फीस भरने को लेकर आत्महत्या करने की खबरों का खंडन किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया