‘मैं कानूनी रूप से नील रतन की पत्नी, कट्टरपंथी मुल्ले ने बताया अवैध संबंध, बच्चे को कहा हराम’: शोएब जमई के खिलाफ एक्शन में बाल आयोग और महिला आयोग

अमन चोपड़ा के शो में सुबुही खान ने शोएब जमई को पीट डाला

इस्लामी कट्टरपंथी शोएब जमई को टीवी शो के दौरान सुबुही खान का अपमान करना भारी पड़ता दिख रहा है। दरअसल, शोएब जमई ने सुबुही खान की शादी को अवैध और उनके बेटे को ‘हराम’ कहा था। इसको लेकर शोएब के खिलाफ दिल्ली पुलिस में पहले ही FIR दर्ज हो चुकी है। वहीं, अब सुबुही खान ने महिला आयोग व बाल संरक्षण आयोग से इस मामले की शिकायत की है।

सुबुही खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को ट्विटर पर टैग करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “मैं कानूनी रूप से विवाह के बाद सरकारी अधिकारी श्री नील रतन की पत्नी हूँ। हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की और यह कट्टरपंथी मुल्ला हमारी शादी को ‘जिना’ यानी अवैध यौन संबंध और हमारे पाँच साल के बेटे को ‘हराम’ कह रहा है। रेखा शर्मा और प्रियंक कानूनगो कृपया संज्ञान लीजिए।”

इस ट्वीट के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले की पूरी जानकारी महिला आयोग के मेल आईडी पर भेजने के लिए कहा है। इसी प्रकार, प्रियंक कानूनगो ने भी सुबुही से डिटेल मेल करने के लिए कहा है।

क्या है मामला

दरअसल, ‘न्यूज़ 18’ के लाइव डिबेट शो में अशोक पंडित की आगामी फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर डिबेट हो रही थी। इसी दौरान, शोएब जमाई ने न केवल सुबुही खान का अपमान किया बल्कि उनके मासूम बेटे को ‘हराम’ कहते हुए मामले में घसीट कर ले आए। इसके बाद सुबुही खान भड़क गईं और उन्होंने स्टूडियो में शोएब जमाई की पिटाई कर दी।

यही नहीं, सुबुही ने शोएब जमाई को फटकार लगाते हुए कहा, “चल भाग यहाँ से तेरी औकात क्या है…तेरे बाप को भी मारूँगी।” बता दें कि सुबुही खान ने एक हिन्दू से शादी की है। उनके पति का नाम नील रतन पटेल है। उनके हिंदू व्यक्ति से शादी करने को लेकर ही इस्लामिक कट्टरपंथी शोएब जमाई ने टिप्पणी की थी।

गौरतलब है कि टीवी डिबेट के दौरान, जब सुबुही खान ने शोएब जमाई की पिटाई कर दी। तब पत्रकार अमन चोपड़ा और अन्य अतिथियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और शोएब जमाई को लेकर सुबुही खान से दूर लेकर गए। ज्ञात ही कि शोएब जमाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस में भी अधिवक्ता शशांक शेखर झा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि वो ऐसे किसी डिबेट शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिसमें शोएब जमाई होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया