यूपी में माफिया खान मुबारक गैंग के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, गुर्गों की ₹5.58 करोड़ की संपत्ति जब्त, नोएडा में भी चला बुलडोजर

यूपी में खान मुबारक गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई (फोटो साभार: जी न्यूज)

सत्ता में वापसी करते ही अपने वादे के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ऐक्शन में आ गए हैं। प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ फिर से शुरू हो गई है। यूपी के अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्रों में माफिया खान मुबारक (Mafia Khan Mubarak) के गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

यूपी पुलिस ने कुख्यात माफिया मुबारक के तीन सहयोगियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जिले के हसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गाँव में कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत इन तीनों की लगभग 5 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति जब्त की गई है। इनमें याहिया खान की 10 लाख रुपए की कीमत का मकान, वसीम मुख्तार का 18 लाख रुपए का मकान और कमरुल के 30 लाख रुपए के दो मकान शामिल हैं।

दूसरी तरफ, शराब माफिया सुरेश सिंह की भी लगभग 5 करोड़ रुपए की संपत्ति को भी कुर्क किया गया है। इन संपत्तियों को कुर्क कर पुलिस ने सील लगा दिया है। साल 2016 में अहिरौली थाना के सोनवा में इसी राइस मिल पर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। सुरेश अभी जिला बदर किए गए हैं।

बता दें कि माफिया खान मुबारक का एक वक्त में इलाहाबाद और आसपास के इलाकों में दहशत थी। लोग उसके डर से अपनी जुबान नहीं खोलते थे। मुबारक इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद है। वहीं, सुरेश को जिला बदर किया गया है।

अंबेडकरनगर के एडिशनल एसपी संजय कुमार राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर खान मुबारक के गुर्गों और सुरेश सिंह पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 5 करोड़ 58 लाख रुपए की अचल संपत्ति जब्त की गई है।

नोएडा में भी चला बुलडोजर

इधर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 134 और सेक्टर 135 के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त दिया है और भू-माफियाओं के कब्जे से करोड़ों रुपए की जमीन को मुक्त करा लिया है।

इसके अलावा, प्राधिकरण ने ग्रीन ब्यूटी फॉर्म हाउस में भी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बनाए गए आलीशान फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि यहाँ अवैध तरीके से प्लॉटिंग की गई है। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल अधिकारी विजय रावल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कई बुलडोजर शामिल किए गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया