Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाजयूपी में माफिया खान मुबारक गैंग के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, गुर्गों की...

यूपी में माफिया खान मुबारक गैंग के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, गुर्गों की ₹5.58 करोड़ की संपत्ति जब्त, नोएडा में भी चला बुलडोजर

माफिया खान मुबारक का एक वक्त में इलाहाबाद और आसपास के इलाकों में दहशत थी। लोग उसके डर से अपनी जुबान नहीं खोलते थे। मुबारक इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद है।

सत्ता में वापसी करते ही अपने वादे के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ऐक्शन में आ गए हैं। प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ फिर से शुरू हो गई है। यूपी के अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्रों में माफिया खान मुबारक (Mafia Khan Mubarak) के गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

यूपी पुलिस ने कुख्यात माफिया मुबारक के तीन सहयोगियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जिले के हसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गाँव में कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत इन तीनों की लगभग 5 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति जब्त की गई है। इनमें याहिया खान की 10 लाख रुपए की कीमत का मकान, वसीम मुख्तार का 18 लाख रुपए का मकान और कमरुल के 30 लाख रुपए के दो मकान शामिल हैं।

दूसरी तरफ, शराब माफिया सुरेश सिंह की भी लगभग 5 करोड़ रुपए की संपत्ति को भी कुर्क किया गया है। इन संपत्तियों को कुर्क कर पुलिस ने सील लगा दिया है। साल 2016 में अहिरौली थाना के सोनवा में इसी राइस मिल पर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। सुरेश अभी जिला बदर किए गए हैं।

बता दें कि माफिया खान मुबारक का एक वक्त में इलाहाबाद और आसपास के इलाकों में दहशत थी। लोग उसके डर से अपनी जुबान नहीं खोलते थे। मुबारक इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद है। वहीं, सुरेश को जिला बदर किया गया है।

अंबेडकरनगर के एडिशनल एसपी संजय कुमार राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर खान मुबारक के गुर्गों और सुरेश सिंह पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 5 करोड़ 58 लाख रुपए की अचल संपत्ति जब्त की गई है।

नोएडा में भी चला बुलडोजर

इधर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 134 और सेक्टर 135 के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त दिया है और भू-माफियाओं के कब्जे से करोड़ों रुपए की जमीन को मुक्त करा लिया है।

इसके अलावा, प्राधिकरण ने ग्रीन ब्यूटी फॉर्म हाउस में भी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बनाए गए आलीशान फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि यहाँ अवैध तरीके से प्लॉटिंग की गई है। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल अधिकारी विजय रावल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कई बुलडोजर शामिल किए गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम सहेली ने हिंदू लड़की को पहले घर बुलाया, फिर हैदर से रेप करवाके बनाई Video: धमकी देकर कहा- इस्लाम कबूल कर करे निकाह,...

हैदर ने तमंचे की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती की, रेप किया। इतना ही नहीं, उसने पूरा वाकया अपने मोबाइल से रिकॉर्ड भी कर लिया।

पायलटों पर फोड़ा विमान क्रैश का ठीकरा, पहले खुद कहा था- जाँच रिपोर्ट में कहीं उन्हें दोषी न बनाएँ: एअर इंडिया हादसे पर पूर्व...

पूर्व पायलट मोहन रंगनाथन ने दावा किया है कि एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 के पायलटों ने जानबूझ कर विमान क्रैश करवा दिया।
- विज्ञापन -