Thursday, November 21, 2024

‘इंट्रोडक्शन’ के नाम पर हॉस्टल के कमरे में 3 घंटे खड़ा रखा… गुजरात के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से छात्र की मौत

गुजरात के पाटन जिले के एक मेडिकल कॉलेज में एक छात्र की रैगिंग के कारण मौत हो गई। मृतक का नाम अनिल मेथानिया है। अनिल पहले वर्ष का छात्र था जबकि उसकी रैगिंग करने वाले तीसरे वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं। यह घटना शनिवार (16 नवम्बर, 2024) को रात में हुई।

कॉलेज के छात्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि उन लोगों को हॉस्टल के एक कमरे में इकट्ठा होने को कहा गया था। इसके बाद उन्हें 2-3 घंटे खड़ा रखा गया और फिर उनसे उनका इंट्रोडक्शन माँगा गया। इसके बाद अनिल मेथानिया बेसुध हो कर गिर गया। अस्पताल ले जाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामले में पुलिस ने कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी से रिपोर्ट माँगी है। पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। छात्र के परिजनों ने मामले में न्याय की माँग की है।