‘वो नीच किस्म का आदमी पूरे देश को C बना रहा है’: AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने PM मोदी को कहे अपशब्द, माने जाते हैं अरविंद केजरीवाल के ‘राइट हैंड’

गुजरात में AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुजरात में AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले गोपाल इटालिया को एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहते हुए सुना गया। उन्होंने कहा, “आप नीच किस्म के आदमी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन क्या कभी पहले किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह की नौटंकी की है?”

उन्होंने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों की बात करते हुए कहा कि ‘ये नीच किस्म का आदमी’ यहाँ पर रोडशो कर रहा है और लोगों को ‘C’ बना रहा है। उन्होंने कहा कि ‘C’ का अर्थ लोग समझ ही रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर पूरे भारत को ‘C’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो डिजिटल इंडिया की बातें करते हैं, लेकिन खुद दौड़े-दौड़े दिल्ली से गुजरात वोट देने आते हैं। उन्होंने पीएम मोदी के लिए 50 सेकेंड के अंदर कई बार ‘नीच’ शब्द का प्रयोग किया।

गोपाल इटालिया पहले से ही विवादों में रहे हैं और द्वारका में उन पर भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में FIR भी दर्ज की जा चुकी है। उमराला तालुका पुलिस थाने में अहीर समाज के अमितभाई डांगर ने मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के लिए ‘राक्षस’ शब्द का प्रयोग किया। इससे पहले गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी को ‘ड्रग्स संघवी’ बताने और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को ‘शराब तस्कर’ बताने को लेकर उन पर केस दर्ज हो चुके हैं।

भाजपा की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया के ताज़ा वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भी अब अरविंद केजरीवाल के स्तर पर ही गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात की मिट्टी के लाल, जिन पर राज्य को गर्व है, उनके लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करना हर एक गुजराती का अपमान है, जिसने पिछले 27 वर्षों से अपना बहुमूल्य वोट पीएम मोदी को दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ़िलहाल गुजरात के दौरे पर हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया