मंत्री इमरान हुसैन के साथ जाँच को गए थे AAP MLA पंकज पुष्कर, राशन दुकान पर पीटे गए

आप विधायक पंकज पुष्कर (फाइल फोटो)

दिल्ली के तिमारपुर से आम आदमी पार्टी विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ये घटना तिमारपुर में हुई। विधायक का आरोप है कि मंत्री इमरान हुसैन के साथ तिमारपुर इलाके में राशन की दुकानों के निरीक्षण के लिए गए थे। वहाँ जाँच में अनियमितता मिली और जैसे ही उन्होंने रजिस्टर की माँग की, राशन की दुकानवाले और उनके परिजनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

https://twitter.com/mssirsa/status/1157848251170582528?ref_src=twsrc%5Etfw

विधायक ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने तिमारपुर थाने में शिकायत की है। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग और एक महिला पंकज पुष्कर के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं। इस घटना पर विधायक की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सुबह के तकरीबन 11:30 बजे फूड एंड सप्लाई मिनिस्टर इमरान हुसैन इलाके में दो दुकानों पर विभागीय जाँच के लिए पहुँचे थे। टीम ने राशन की दुकान के रिकॉर्ड में अनियमितता पाया। जिसके बाद दुकान के मालिक और परिवार के सदस्यों ने विधायक पंकज पुष्कर और उनके कार्यालय प्रभारी देवेश कुमार की जमकर पिटाई की।

https://twitter.com/ani_digital/status/1157701650972385280?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि, पंकज पुष्कर के साथ मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। पिछले महीने भी पंकज पुष्कर ने अपने साथ हुए मारपीट की एक घटना का तिमारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बीते महीने जब पुष्कर नगर निगम के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लेने निकले थे तो उस दौरान भू-माफिया ने उनके साथ बदसलूकी की थी। उस समय पंकज पुष्कर ने कहा था कि वजीराबाद इलाके में सक्रिय एक भू-माफिया ने उनके साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया