कॉन्ग्रेस नेता संसद में हुए ‘अधीर’: PM मोदी और अभिनंदन पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

लोकसभा में कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी (फोटो साभार: ANI)

लोकसभा में आज (जून 24, 2019) कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। कॉन्ग्रेस नेता ने इंदिरा गाँधी और पीएम मोदी की तुलना के संदर्भ में कहा, ”कहाँ माँ गंगा और कहाँ गंदी नाली।” अधीर के इस विवादित टिप्पणी पर भाजपा सांसदों ने काफी हंगामा किया।

दरअसल, ओडिशा के सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की थी। जिसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करना ग़लत है। सिर्फ नाम नरेंद्र होने से दोनों को एक समान नहीं बताया जा सकता है। तभी वहाँ बैठे कुछ भाजपा सांसदों ने कहा कि आप भी तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को भारत (इंडिया) बताते थे। इस दौरान चौधरी अपनी बात रखते हुए भाषा पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उन्होंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने इंदिरा गाँधी की तुलना माँ से किया तो वहीं पीएम मोदी के लिए गंदी नाली शब्द का इस्तेमाल किया।

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी (साभार: HCN)

अधीर रंजन द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को आप वीडियो में 1:10 से 1:15 सेकेंड के बीच सुन सकते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1143075126482808834?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके साथ ही लोकसभा में कॉन्ग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा की सरकार पर झूठ बोलकर सत्ता में आने का आरोप लगाया और पीएम से सवाल भी किया कि क्या वो अभी तक 2जी और कोयला घोटाले में किसी को पकड़ पाए हैं? उन्होंने पूछा, “आप सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को सलाखों के पीछे भेज पाए? आप उनको चोर कहते हुए सत्ता में आए तो अब वो संसद में कैसे बैठे हैं?”

https://twitter.com/ANI/status/1143087805737971713?ref_src=twsrc%5Etfw

अधीर रंजन ने विंग कमांडर अभिनन्दन को सम्मानित करने का तंज कसा और साथ ही उनकी मूंछों को राष्‍ट्रीय मूँछ घोषित करने की भी पेशकश की। उन्होंने कहा, “विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सम्‍मान मिलना चाहिए और उनकी मूंछों को राष्‍ट्रीय मूंछ घोषित किया जाना चाहिए।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया