मैं NCP में ही हूँ और रहूँगा, शरद पवार हमारे नेता: अजित पवार ने कहा- BJP और NCP का हो चुका है गठबंधन

अजित पवार ने साफ़ कर दिया कि शरद पवार उनके नेता हैं और उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है

महाराष्ट्र के नव-निर्वाचित उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने साफ़ कर दिया है कि उन्होंने एनसीपी नहीं छोड़ी है। अपने ताज़ा ट्वीट में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उन्होंने न तो पार्टी छोड़ी है और न ही उनका ऐसा कोई इरादा है। अजित ने लिखा कि वो भविष्य में भी एनसीपी में बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके चाचा शरद पवार उनके नेता है। बता दें कि शरद पवार एनसीपी के संस्थापक-अध्यक्ष हैं। अजित पवार ने लिखा कि महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी गठबंधन की सरकार पाँच साल चलेगी।

इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर बायो में ‘डिप्टी सीएम’ लिख कर अपडेट किया। इससे पता चलता है कि भाजपा और अजित सदन में बहुमत साबित करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। जबकि विरोधी खेमों में अच्छी-ख़ासी हलचल देखने को मिल रही है। उद्धव ठाकरे अपने विधायकों को ढाँढस बँधा रहे हैं कि सरकार शिवसेना की ही बनेगी। उद्धव एनसीपी के विधायकों के होटल में जाकर उन्हें भी आश्वासन दे रहे हैं कि ये गठबंधन लम्बा चलेगा। शरद पवार का कहना है कि उनकी पार्टी के 54 में से लगभग 50 विधायक उनके साथ हैं। वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 43 एनसीपी विधायक अजित पवार के साथ हैं।

अजित पवार कह रहे हैं कि शरद पवार उनके नेता हैं और राज्य में भाजपा-एनसीपी की सरकार बनेगी। ऐसे में, अब ये समझना कठिन हो गया है कि एनसीपी का गठबंधन कॉन्ग्रेस और शिवसेना के साथ है या फिर भाजपा के साथ। अजित पवार की मानें तो भाजपा के साथ और शरद पवार की मानें तो कॉन्ग्रेस के साथ। अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि अगले 5 सालों तक देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार चलेगी। अजित ने ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और अन्य नेताओं सहित सभी की शुभकामनाओं का जवाब दिया।

https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1198565018658377728?ref_src=twsrc%5Etfw

उधर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और शायद पवार के भाई के पोते रोहित पवार के साथ फोटो डाल कर दिखाया कि दोनों दलों के पास अगली लाइन की लीडरशिप तैयार है। रोहित और आदित्य पहले से ही दोस्त हैं। शरद पवार के भाई के पोते पार्थ हैं, जो अजित पवार के बेटे हैं। उनके दूसरे भाई के पोते रोहित हैं, जिन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता है। पार्थ लोकसभा चुनाव हार गए थे।

https://twitter.com/supriya_sule/status/1198562543871987712?ref_src=twsrc%5Etfw

अजित की बगावत के बाद रोहित ने अपने फेसबुक पर प्रोफाइल व कवर फोटो में शरद पवार के साथ वाली तस्वीर लगाई थी। उन्होंने अजित सहित पूरे परिवार की तस्वीर लगा कर उन्हें लौट आने की अपील भी की। रोहित पवार ‘ऑल इंडिया शुगर मिल्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया