जनता से छिपा कर अखिलेश के मंच पर यूँ लगाए जाते हैं दो-दो AC, तस्वीरें वायरल

अखिलेश यादव के ठीक बगल में लगाए गए 2 AC

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अखिलेश यादव को भाषण देते हुए देखा जा सकता है। भाषण देते हुए अखिलेश यादव के बगल में एक नहीं बल्कि दो एयर कंडीशनर (AC) इनस्टॉल किए गए देखे जा सकते हैं। इन एयर कंडीशनरों को इस तरह छिपा कर फिट किया जाता है जिससे जनता की नज़र इन पर न पड़े। बड़ी चालाकी से एक छोटी-सी दीवार बनाकर इन्हें फिट कर दिया जाता है जिससे भाषण देने वाले नेताओं को गर्मी नहीं लगे। धूप में परेशान हो रही जनता यही समझती है कि उनकी तरफ उनके नेता भी भरी गर्मी में मेहनत कर रहे हैं, भाषण दे रहे हैं लेकिन होता इसके उलट ही है।

https://twitter.com/manojkumarmukul/status/1119892051493933056?ref_src=twsrc%5Etfw

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद उनके चाचा और सपा से बग़ावत कर अलग पार्टी बना चुके शिवपाल यादव ने निशाना साधा है। शिवपाल ने पूछा कि अगर समाजवाद एसी केबिन्स तक ही सीमित है तो अखिलेश ज़मीन पर कैसे काम कर पाएँगे? अखिलेश यादव की तस्वीर उनकी मैनपुरी में हुई रैली से वायरल हुई है। इस रैली में वहाँ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल थी। जहाँ से इन नेताओं को भाषण देना था, वहीं पर दो एसी एक के ऊपर एक लगाए गए थे

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। लोगों ने कहा कि अखिलेश समाजवाद की नई परिभाषाएँ गढ़ रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल किया कि ख़ुद हर जगह एसी लेकर चलने वाले अखिलेश आख़िर ग़रीबों के लिए काम करने का वादा कैसे कर सकते हैं? बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद मैनपुरी में पहली बार माया और मुलायम ने एक साथ मंच साझा किया। मुलायम सिंह मैनपुरी से सपा प्रत्याशी हैं। वहीं सपा छोड़ चुके शिवपाल यादव फ़िरोज़ाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सपा से अलग होकर गतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का गठन किया है।

मुलायम सिंह के तेवरों से अक्सर पता चलता रहा है कि वो सपा-बसपा गठबंधन होने और उसके बाद शून्य लोकसभा सीटों वाली बसपा को सीट शेयरिंग के तहत अधिक सीटें देने से नाराज़ हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि अपने ही लोग पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव संसद में मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की बात भी कह चुके हैं

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया