‘अल्लाह की तस्वीर खोज कर शेयर करो’ – जिस कॉन्ग्रेसी नेता सलमान को चाहिए था नोट पर अल्लाह, जीसस, बुद्ध… उसकी लोगों ने लगाई क्लास

कॉन्‍ग्रेसी नेता सलमान को चाहिए था नोट पर अल्लाह, जीसस, बुद्ध... लोगों ने लगाई क्लास

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने नोटों पर देवी लक्ष्‍मी और भगवान गणेश की तस्‍वीरें छापने की अपील की थी। गुजरात चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल के इस बयान ने व‍िवाद खड़ा कर द‍िया है। उनके इस बयान को भाजपा ने आड़े हाथों ल‍िया। अब कॉन्‍ग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने केजरीवाल के बयान को आगे बढ़ाते हुए एक नया व‍िवाद पैदा कर द‍िया। इन साहब को अल्लाह चाहिए नोटों पर।

सलमान अनीस सोज ने कहा कि अगर लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं, तो अल्लाह, जीसस और बुद्ध को शामिल करने से और भी अधिक समृद्धि आएगी। सोशल मीड‍िया यूजर्स ने उनके इस बयान को लेकर जमकर क्‍लास लगाई है।

एक टिवटर यूजर आरोही त्रिपाठी ने कहा, ”कृपया हमारी जानकारी के ल‍िए अल्‍लाह की तस्‍वीर शेयर करें।”

वहीं एक यूजर काम‍िर खान ने तो सोज को ट्वीट डिलीट करने की ही सलाह दे दी।

एक यूजर पदमजा ने कहा क‍ि आप व‍िरोध कीजिए लेक‍िन सेंस‍िबल भी बन‍िए। आप अल्‍लाह की फोटो कहाँ से लाएँगे।

कॉन्‍ग्रेस सांसद मनीष त‍िवारी ने केजरीवाल के बयान का समर्थन क‍िया है। उन्‍होंने कहा, ”मैं उनके बयान के खिलाफ नहीं हूँ। भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है और महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले हम उनसे प्रार्थना करते हैं। वह अपनी ओर से सही हैं।”

दरअसल केजरीवाल ने केंद्र सरकार से महात्मा गाँधी की तस्वीर के साथ नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें लगाने की अपील की थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “अगर नोटों पर देवता हों तो पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मी समृद्धि की देवी हैं और भगवान गणेश मुसीबतों को दूर रखने वाले देवता हैं।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया