गंगा हमने साफ़ की, यमुना भी हम ही साफ़ करेंगे, करीब 112 योजनाओं के बीच रोड़ा हैं केजरीवाल: अमित शाह

दिल्ली के मटिया महल विधानसभा में चुनावी सभा में अमित शाह

भाजपा में आगामी विधानसभा के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। आज शाम गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के मटिया महल विधानसभा में चुनावी सभा में पहुँचे। इस जनसभा में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस पर जमकर बोला। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “आज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है। यमुना जी को स्वच्छ करने की आप के बूते की बात नहीं है। मोदी जी और योगी जी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1220354224891891712?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1220333131082821633?ref_src=twsrc%5Etfw

कॉन्ग्रेस पर हमले से की भाषण की शुरुआत

गृह मंत्री अमित शाह ने मटिया महल विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का ऐलान किया तब राहुल बाबा और उनकी कंपनी ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त मत करो, रक्तपात होगा। अमित शाह ने इसके आगे कहा कि यह मोदी सरकार है, जिसमें एक भी गोली नहीं चलाई गई और अब जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बन गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1220342304793251840?ref_src=twsrc%5Etfw

मटिया महल में हो रही रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा- “केजरीवाल जी यमुना स्वच्छ करने की बात कही, परन्तु आपने तो हमारे घरों में आने वाला पानी भी खराब कर दिया। दिल्ली की जनता आज पूरे भारत में जो खराब से खराब पानी पीने का काम कर रही है, योगी और मोदी जी ने गंगा साफ करने का काम किया, यमुना भी हम ही साफ करेंगे।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1220342877936484352?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में मोदी सरकार या धरना सरकार?’

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि कुछ दिन बाद दिल्ली की जनता वोट डालकर दिल्ली की नई सरकार तय करने वाली है। दिल्ली की जनता से कहा कि उनका एक वोट ये तय करेगा कि पाँच साल के लिए मोदी जी की तरह काम करने वाली सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए ये जनता को तय करना होगा।

https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1220338708857012228?ref_src=twsrc%5Etfw

अमित शाह ने केजरीवाल द्वारा किए गए वादों पर बात करते हुए कहा- “जरा बताएँ कि कितने स्कूल बनाए? 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी, और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो।”

https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1220339692601671680?ref_src=twsrc%5Etfw

अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा, “भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीबों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। लेकिन केजरीवाल सरकार के कारण ये योजना दिल्ली के लोगों को नहीं मिली। केजरीवाल को डर है कि अगर इस योजना से गरीब को फायदा होगा, तो वो मोदीजी को वोट दे देगा।”

https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1220342299411902465?ref_src=twsrc%5Etfw

‘झुग्गी वालों को भाजपा 5 साल के अंदर दो कमरों का पक्का फ्लैट देने वाली है’

अमित शाह ने दिल्ली स्थित झुग्गियों को पक्का करने की भी बात कही। गृह मंत्री ने अपने भाषण में कहा- “जिस प्रकार से अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है, उसी प्रकार जहाँ-जहाँ झुग्गी है, वहाँ-वहाँ 5 साल के अंदर दो कमरों का पक्का फ्लैट देने का काम भाजपा करने वाली है।”

https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1220342375341363201?ref_src=twsrc%5Etfw

‘केजरीवाल करीब 112 योजनाओं के बीच में रोड़ा हैं’

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर केंद्र की योजनाओं को लागू न करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा- “नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना लाए, ये भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नहीं लागू की। करीब 112 ऐसी योजनाओं के बीच में केजरीवाल रोड़ा हैं। एक बार ये रोड़ा हटा दो, ये सभी योजनाएं दिल्ली वालों के घर तक पहुँच जाएगी।”

https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1220342886052425728?ref_src=twsrc%5Etfw

अरविन्द केजरीवाल का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा- “केजरीवाल जी 4.5 साल तक कहते थे कि मोदी जी ने मुझे काम ही नहीं करने दिया, मोदी जी मुझे रोकते हैं इसलिए दिल्ली में विकास नहीं हुआ और अब कहते हैं दिल्ली का विकास मैंने किया, लगे रहो केजरीवाल। भाई 5 साल बहुत हुए, अब दिल्ली के पीछे मत लगना।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1220344976879472640?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया