राहुल गाँधी के हमशक्ल के बारे में जल्दी दूँगा जानकारी: असम के सीएम सरमा ने कहा था- कॉन्ग्रेस नेता बस में बने कमरे में रहते हैं, सामने उनका बॉडी डबल होता है

राहुल गाँधी और हिमंता बिस्वा सरमा (चित्र साभार: HT & ET)

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह जल्द ही कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के बॉडी डबल की जानकारी साझा करेंगे। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गाँधी ने असम में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान एक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था, जो बस में बैठा रहता है।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोनितपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “मैं सिर्फ बोलता नहीं हूँ, मैं कुछ ही दिनों में बॉडी डबल का नाम, पता सब सामने लाऊँगा। बस कुछ दिन इन्तजार कीजिए।” उन्होंने कहा कि वह दो दिन के लिए डिब्रूगढ़ जा रहे हैं और वापस गुवाहाटी आकर राहुल गाँधी के बॉडी डबल के विषय में जानकारी देंगे।

हिमंता बिस्वा सरमा ने 25 जनवरी 2024 को आरोप लगाया था कि राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक बॉडी डबल लेकर चल रहे हैं, जिसका हुलिया और पहनावा उनके जैसा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, “जो व्यक्ति बस में सबसे आगे बैठा है और लोगों की ओर देख रहा है, वह शायद राहुल गाँधी नहीं है। बस के अंदर आठ लोगों के बैठने का एक कमरा है, राहुल गाँधी उसमें बैठते हैं।”

मोबाइल पर इंडिया टुडे एनई का ट्वीट दिखाते हुए उन्होंने कहा था, “जो सामने बैठा है वह राहुल गाँधी नहीं लगता है। वह दूर से राहुल गाँधी लगता है। मैंने यह देखा नहीं है, पर आप ट्वीट देख लीजिए। मुझे काॅन्ग्रेस के लोगों ने बताया है कि बस के अंदर आठ लोगों के बैठने का बहुत ज्यादा स्पेस है। ज्यादातर समय वे वहीं रहते हैं। तो बस के सामने कौन रहता है?”

हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गाँधी की न्याय यात्रा को लेकर और भी हमले किए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जहाँ से राहुल गुजरेंगे वहाँ से कॉन्ग्रेस खत्म हो जाएगी, क्योंकि उनमें नेतृत्व करने वाला कोई गुण नहीं है। उनमें बहुत घमंड है। जहाँ पर वो पाँव रखेंगे, वह स्थान भाजपा के लिए सबसे बढ़िया हो जाएगा। वह भाजपा के स्टार प्रचारक हैं।”

उन्होंने नीतीश कुमार के इंडी गठबंधन से निकलने पर कहा, “हमने कहा था कि यह गठबंधन कम दिनों का है। यह ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। इसमें वैचारिक मतभेद है और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए बनाया गया था। आप एक गठबंधन सिर्फ इसी आधार पर नहीं बना सकते कि किसी का विरोध करना है।”

बता दें कि राहुल गाँधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है। राहुल की यह यात्रा 15 राज्यों में 80 जिलों से होते हुए गुजरेगी। अभी यह यात्रा असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर चुकी है। इसके बाद बिहार जाएगी। इसका समापन 20 मार्च 2023 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया