J&K के आतंकी हमले में 5 मजदूरों की मौत के बाद, 131 को वापस पश्चिम बंगाल लाएँगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कश्मीर से 131 मजदूरों को वापस लाने की कवायद में जुट गई है। यह फैसला कश्मीर के कुलगाम में पाँच मजदूरों की आतंकी द्वारा हत्या किए जाने के बाद लिया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की सहायता से कश्मीर गए 131 मजदूरों को वापस पश्चिम बंगाल लाया जाएगा। वह मुर्शिदाबाद, दिनाजपुर और माल्दा से हैं।

ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा कि 131 श्रमिकों की पहचान की गई है, जो कश्मीर में काम कर रहे हैं और उन्हें वापस लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को शुक्रवार (नवंबर 1, 2019) को जम्मू ले जाया गया। अब वो ट्रेन से बंगाल के लिए रवाना होंगे। इसके लिए टिकटों की व्यवस्था की जा रही है।

बंगाल सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए भेजा है। दरअसल इन पुलिस अधिकारियों को इसलिए भेजा गया है ताकि बंगाल में अपने घर लौटने के इच्छुक ज्यादातर श्रमिकों के लिए उचित व्यवस्था की जा सके।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार (अक्टूबर 29, 2019) को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा कम से कम पाँच गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या कर दी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की। मृतकों की पहचान नईमुद्दीन शेख, मुरशलीम शेख, रफीकुल शेख, रफीक शेख और कमरुद्दीन शेख के तौर पर हुई है। यह सभी मुर्शिदाबाद के सागरदिघी के बहलनगर गाँव के रहने वाले थे।

बता दें कि यह हमला उस दिन हुआ जब यूरोपीय संसद के सदस्यों का 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए घाटी का दौरा किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के उन पाँच मजदूरों के परिवारों को हरसंभव मदद का वादा किया, जिनकी आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई। जब आतंकवादियों ने उन पर हमला किया, उस समय श्रमिक एक स्थानीय निवासी के घर पर थे।

https://twitter.com/MamataOfficial/status/1189438220905271296?ref_src=twsrc%5Etfw

ममता बनर्जी ने इसे पहले से सुनियोजित किया गया हमला बताया। उन्होंने इन हत्याओं के मामले में जाँच की माँग की है। मंगलवार को घटना के कुछ घंटो बाद बनर्जी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा था कि कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए मुर्शिदाबाद जिले के पाँच श्रमिकों के परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया