जय माता दी! वादा पूरा करने के लिए जरूर लड़ूँगा चुनाव: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का ऐलान, BJP ने आसनसोल की दी थी कमान

पवन सिंह लड़ेंगे चुनाव (फोटो साभार: गूगल न्यूज)

भोजपुरी अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये ऐलान अपने सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स के जरिए किया है। अपने अकॉउंट से उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन से वादा पूरा करने के लिए वो चुनाव लड़ेंगे।

13 मार्च 2024 को करीबन 1:30 बजे पवन सिंह ने अपने एक्स अकॉउंट पर लिखा- “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूँगा। आप सभी का आशीर्वाद एव सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।”

बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद उन्होंने पोस्टर शेयर करके पार्टी का धन्यवाद दिया था। पोस्ट में वह हाथ जोड़े दिख रहे थे। साथ ही इसमें लिखा था- “मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी महानुभावों का वंदन चंदन और अभिनंदन करता हूँ।”

इस ट्वीट पर जब हर कोई उन्हें बधाई देने लगा तो उसके अगले ही दिन उन्होंने चुनाव न लड़ने की बात कही। पवन सिंह ने कहा- “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। पार्टी ने मुझेपर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से नहीं लड़ पाऊँगा। इस ट्वीट के साथ उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी अपने ट्वीट में टैग किया था।”

पवन सिंह की इस प्रतिक्रिया के बाद अलग अलग बातें होना शुरू हो गई थी। लेकिन अब जब उन्होंने दोबारा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो उनके फैंस खुश हैं और बढ़-चढ़कर उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया