नारा लगाते-लगाते बीजेपी नेता को हार्ट अटैक, मौत की खबर सुन रो पड़े केंद्रीय मंत्री: बिहार में आक्रोश मार्च के दौरान अचानक लड़खड़ा कर गिर पड़े थे

आक्रोश मार्च के दौरान भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी का निधन (फोटो साभार दैनिक जागरण/एएनआई)

बिहार में बीजेपी के एक नेता की मौत हार्ट अटैक से हो गई। बक्सर में आयोजित आक्रोश मार्च के दौरान इस नेता को दिल का दौरा पड़ा। इस नेता की पहचान परशुराम चतुर्वेदी के तौर पर हुई है। वे 2020 के विधानसभा चुनावों में बक्सर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगे।

रिपोर्टों के अनुसार बक्सर में बीजेपी की ओर से सोमवार (17 जनवरी, 2023) को आक्रोश मार्च निकाला गया था। इसमें शामिल लोग नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौक पर पहुँचे। इसी दौरान चतुर्वेदी अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने उनके मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। उनके नाक और मुँह से खून निकलने की बात भी कही जा रही है।

अचानक लड़खड़ा कर गिरने से पहले चतुर्वेदी नारेबाजी करते और मीडिया से बात करते देखे गए थे। यह मार्च बक्सर के चौसा में पावर प्लांट का विरोध कर रहे किसानों पर केस दर्ज करने और उनसे मारपीट के विरोध में निकाला गया था। जब चतुर्वेदी की मौत की खबर आई तब बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते थे। निधन का समाचार मिलते ही वे भावुक हो गए और फफक-फफक कर रोने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है।

बक्सर के चौसा में 10 जनवरी 2023 की रात में मुआवजे को लेकर धरना दे रहे किसानों के घरों में घुस कर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप है। बेरहमी से लाठियाँ बरसाते बिहार पुलिस के जवानों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। 11 जनवरी, 2023 को पुलिस की इसी बर्बरता के बाद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान उग्र हो उठे थे। पुलिस की प्रताड़ना से नाराज किसान सड़क पर उतर आए थे। चौबे भी किसानों के समर्थन में बक्सर में धरने पर बैठे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया