जो अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ता हो उसी का नाम है लालू प्रसाद: बिहार के डिप्टी CM ने बताया RJD चीफ का ‘परिचय’, कहा- किडनी लिया, टिकट दिया

रोहिणी आचार्य (बाएँ) और लालू यादव (दाएँ) (चित्र साभार: India.com & rohini_acharya_yadav/IB)

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर अपनी बेटी तक को ना छोड़ने का आरोप लगाया है।

सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ऐसे नेता हैं, जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं। लालू जी ने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा, पहली किडनी ली फिर टिकट दिया। यही है लालू यादव जी का परिचय। जो व्यक्ति अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ता हो, उसका नाम है लालू यादव।”

सम्राट चौधरी ने यह बात लोकसभा चुनावो के सम्बन्ध में कही। उनका इशारा लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की तरफ था। रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की थी। लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सिंगापुर में दिसम्बर 2022 में हुआ था।

रोहिणी आचार्य के बिहार के सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालाँकि, अभी उनकी उम्मीदवारी स्पष्ट नहीं है पर वह बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर सक्रिय दिख रही हैं। रोहिणी पटना में हुई महागठबंधन की एक रैली में भी दिखी थीं। इस रैली में राहुल गाँधी भी थे।

यदि रोहिणी चुनाव लड़ती हैं तो वह लालू के परिवार से सक्रिय राजनीती में उतरने वाली छठी शख्स होंगी। लालू प्रसाद यादव के अतिरिक्त रोहिणी की माँ राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप और तेजस्वी तथा बड़ी बहन मीसा भारती सांसद-विधायक रहे चुके हैं।

सारण सीट से रोहिणी के लड़ने की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि इस सीट पर लालू प्रसाद यादव भी सांसद रह चुके हैं। सारण लोकसभा सीट पहले छपरा लोकसभा थी। यह 2009 में परिसीमन के बाद सारण लोकसभा बनाई गई थी। छपरा से लालू प्रसाद यादव 3 बार सांसद रहे हैं। सारण लोकसभा से 2009 में लालू प्रसाद यादव भी सांसद बने थे।

हालाँकि, यह सीट 2014 के बाद से भाजपा के पास है। भाजपा के राजीव प्रताप रूडी इस सीट से लगातार दो बार से सांसद हैं। पिछले दो चुनावों में भाजपा का यहाँ वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। ऐसे में यदि रोहिणी आचार्य को टिकट मिलता है तो उनके लिए यहाँ से रास्ता आसान नहीं होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया