तालियों की गड़गड़ाहट, फूलों का हार और भारत माता की जय के नारे: 3 राज्यों में जीत के बाद इस तरह BJP सांसदों ने किया PM मोदी का स्वागत, Video

पीएम मोदी का भाजपा सांसदों ने किया स्वागत (फोटो साभार: अमर उजाला)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया। संसदीय सत्र से पहले हुई पार्टी की बैठक में नरेंद्र मोदी को देख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है।

भाजपा के सांसद बैठक में चिल्लाए– “मोदी जी का स्वागत है।” इसके बाद सबने उनके लिए तालियाँ बजाईं। उनका स्वागत फूलों के हार और शॉल से जेपी नड्डा द्वारा किया गया।

इसकी वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी डाली है। इसमें सांसदों को तालियों के साथ कहते सुना जा सकता है- स्वागत है भाई स्वागत है पीएम मोदी का स्वागत है। इसके अलावा मोदी का मतलब गारंटी और भारत माता की जय के नारे भी लगाते सुने जा सकते हैं।

बता दें कि भाजपा द्वारा यह बैठक तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद वहाँ मुख्यमंत्रियों के चुनाव को लेकर थी। इसे संसद भवन परिसर के बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।

इस बैठक में पीएम मोदी ने तीनों राज्यों में मिली जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा इस जीत के लिए राज्य के तमाम कार्यकर्ताओं ने आहुति दी है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया गया है। पीएम ने कहा ये जीत किसी एक की मेहनत नहीं है। पार्टी जीती इसके लिए सबकी जय-जयकार होनी चाहिए। जातियाँ में नहीं बँटना चाहिए। हमारी जाति युवा, महिला, गरीब और किसान की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया