WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह 4 हफ्ते नहीं करेंगे संस्था के कामकाज, आरोपों की जाँच के लिए कमेटी गठित: घोषणा के बाद कुश्ती पहलवानों ने खत्म किया धरना

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (साभार: जागरण)

खेल मंत्रालय ने यौन शोषण का आरोप झेल रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को जाँच पूरा होने तक महासंघ के दैनिक कार्यों से दूर रहने के लिए कहा है। खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) के आश्वासन के बाद कुश्ती पहलवानों ने जंतर-मंतर पर अपना धरना खत्म कर दिया है।

खेल मंत्री ने पहलवानों के आरोपों की जाँच के लिए भी एक ओवरसाइट कमिटी बनाने का भी ऐलान किया गया है। यह कमिटी जाँच की अवधि तक संस्था के दैनिक मुद्दों पर फैसला लेगी। जाँच चार सप्ताह यानी 1 महीने में पूरी हो जाएगी। कमिटी के सदस्यों के नामों की घोषणा शनिवार (21 जनवरी 2023) को की जाएगी। 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पर शुक्रवार की देर रात तक करीब 5:30 घंटे चली बैठक के बाद निर्णय लिया गया। इस बैठक में आरोप लगाने वाली खिलाड़ी विनेश फोगाट, बबीता फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक के साथ-साथ कुछ और खिलाड़ी भी शामिल थे। बैठक खत्म होने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात की।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कमिटी 4 हफ्ते में जाँच पूरी करेगी। जब तक जाँच चलेगी, तब तक बृजभूषण शरण सिंह संस्था के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। खिलाड़ियों ने कुछ दूसरे मुद्दे भी उठाए थे। उन पर भी काम करने का आश्वासन दिया गया है।

खेल मंत्री की घोषणा के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि खिलाड़ियों की बात सुनी गई है और उन्हें निष्पक्ष जाँच की उम्मीद है। पुनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे धरने को वापस लेने की भी घोषणा की। बता दें कि यह धरना तीन दिनों से चल रहा था और खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह को हटाने और महासंघ को भंग करने की माँग पर अड़े थे।

उधर, पहलवानों के आरोपों पर भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने मामले की जाँच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मशहूर खिलाड़ी एमसी मैरीकॉम को इस कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मैरीकॉम के अलावा कमिटी में तीरंदाज डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो वकीलों को शामिल किया गया है।

   

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया