6000 KM हाई-वे, 5 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए लगाएगी सरकार: बजट 2020

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर पर वित्त मंत्री ने कहा- “पीएम कह चुके हैं कि इन्फास्ट्रक्चर पर अगले पाँच साल में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। हाउसिंग, स्वच्छ पानी, हेल्थकेयर, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वेयरहाउसिंग, सिंचाई जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा।”

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अगले 5 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए लगाएगी।

https://twitter.com/ZeeNewsHindi/status/1223494196050268162?ref_src=twsrc%5Etfw

बुनियादी संरचना में कही गई प्रमुख बातें-

  1. 2500 किलोमीटर एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर इकॉनमिक कॉरिडोर, 2000 किलोमीटर स्ट्रेटेजिक हाईवे बनेगा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, चेन्नई-बेंगलुरू एक्सप्रेस जल्दी बन कर तैयार होगा।
  2. 6000 किलोमीटर हाई वे 2024 तक बनेंगे।
  3. रोजगार के भारी अवसर कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और नई योजनाओं के परिचालन से पैदा होगा।
  4. सभी इन्फ्रा एजेंसियां स्टार्टअप में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगी।

बजट की शुरुआत में निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपब्धियां गिनाईं। ये वित्तमंत्री सीतारमण का दूसरा बजट है। इसके पहले भी वित्त मंत्री सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 के बनते ही सरकार का बजट पेश किया था। वित्त मंत्री के मुताबिक यह बजट एक आदर्श बजट है, जिसमें सोसाइटी के सभी तबके के लोगों के प्रावधान हैं।

बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने कश्मीरी भाषा में एक कविता कही-
“हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे
हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा
नव-जवानों के गर्म खून जैसा
मेरा वतन, तेरा वतन
हमारा वतन दुनिया का सबसे प्यारा वतन।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया