RJD वालों का ‘शुभ संकेत’ कॉन्ग्रेस के लिए हो गया अशुभ: छत्तीसगढ़ में ज़िंदा मछली लेकर जश्न मनाने पहुँचे लालू की पार्टी के नेता, फिर हारने लगी कॉन्ग्रेस

छत्तीसगढ़ में ज़िंदा मछली लेकर जश्न मनाए आए राजद नेता, हारने लगी कॉन्ग्रेस (फोटो साभार: PTI)

छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कॉन्ग्रेस पार्टी बुरी तरह हार रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुद अपनी पाटन पर अपने ही भतीजे से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा, जो भाजपा के उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट की मानें तो जहाँ राज्य में भाजपा 54 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कॉन्ग्रेस मात्र 33 सीटों पर आगे है। बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता होती है। राज्य में किसी भी एग्जिट पोल ने भाजपा पर भरोसा नहीं जताया था, लेकिन हो रहा है इसका उलटा।

जब रविवार (3 दिसंबर, 2023) को जब सुबह-सुबह शुरुआती रुझान आ रहे थे, तब छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस को आगे दिखाया जा रहा था। उस दौरान ‘राष्ट्रीय जनता दल’ (RJD) के नेता अति-उत्साह में जश्न मनाने लगे। बता दें कि राजद लालू यादव की पार्टी है जो बिहार में सत्ता की साझीदार है। लालू यादव के बेटे तेजस्वी उप-मुख्यमंत्री हैं। RJD भी I.N.D.I. गठबंधन का हिस्सा है। कॉन्ग्रेस की साथी पार्टी है। ऐसे में उसका जश्न मनाना स्वाभाविक था।

इतना ही नहीं, राजद नेता पार्टी दफ्तर के सामने ज़िंदा मछलियाँ लेकर जश्न मनाने लगे। उनका कहना था कि मछलियाँ शुभ होती हैं। इसका एक वीडियो भी समाचार एजेंसी PTI ने डाला, जिसमें 3 राजद कार्यकर्ता एक ज़िंदा मछली को पकड़े हुए हैं और कह रहे हैं, “ये I.N.D.I. गठबंधन की जीत है। पाँचों राज्यों में हमलोग जीत रहे हैं, इसी शुभ संकेत के लिए मछली है। भूपेश बघेल के लिए ये शुभ संकेत है।” इसके बाद उन्होंने ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए।

इस दौरान राजद कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए भी दिखे। वहीं ताज़ा ट्रेंड्स कहते हैं कि 46.04% वोट शेयर के साथ भाजपा लीड कर रही है, वहीं कॉन्ग्रेस का वोट शेयर इससे 4% कम है। तीसरे नंबर पर बसपा है, जिसका वोट शेयर 2.36% है खबर लिखे जाने तक। हालाँकि, ये अंतिम आँकड़े नहीं हैं। वैसे, इन चुनाव परिणामों के बाद अब I.N.D.I. गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल खड़ा हो गया। बता दें कि मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस ने सपा को सीटें नहीं दी थीं, वहीं अब अखिलेश यादव ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया