फडणवीस ने सौंपा इस्तीफा, कहा- मुझे दुख है कि शिवसेना के पास कॉन्ग्रेस और NCP से बात करने का समय

फडणवीस ने सौंपा इस्तीफा

महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा कार्यकाल का समय समाप्त होने के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री रहे देवेंन्द्र फडणवीस ने आज (नवंबर 8, 2019) राजभवन में जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

https://twitter.com/ians_india/status/1192760284437340160?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने अपना इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात की और जानकारी दी कि वे अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप चुके हैं। आगे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “5 साल महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका मिला इसके लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का आभारी हूँ।”

https://twitter.com/GetNewsd/status/1192763118390087681?ref_src=twsrc%5Etfw

फडणवीस ने इस दौरान पिछले कार्यकाल में भाजपा की सहयोगी पार्टी रही शिवसेना का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “आपको महसूस हुआ या नहीं, मैं नहीं जानता लेकिन, मैं हमारे मित्र शिवसेना का भी आभारी हूँ।”

https://twitter.com/DainikBhaskar/status/1192763146110287872?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा शिवसेना द्वारा 50-50 वाले कॉन्सेप्ट पर भी फडणवीस ने साफ मना किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने ऐसा फैसला किया है जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी बात ही नहीं की। इसके लिए मैंने उद्धव ठाकरे को फोन किया था, लेकिन वो मेरी कॉल नहीं उठा रहे। मुझे दुख हैं कि हमसे बात करने की जगह उनके पास कॉन्ग्रेस और एनसीपी से बात करने का समय है।

https://twitter.com/richapintoTOI/status/1192763897838747648?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री के मुताबिक, मुमकिन हैं कि शिवसेना ऐसे समय में कॉन्ग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने का फैसला लें।

https://twitter.com/the_news_21/status/1192765067600621569?ref_src=twsrc%5Etfw

शिवसेना पर इस दौरान निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना ने उनसे बातचीत करने के बजाए मीडिया का सहारा लिया, मीडिया पर बयान देने से सरकार नहीं बनती।

https://twitter.com/NewsRashtra/status/1192765015251546112?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने परिणाम आने के बाद आए उद्धव ठाकरे के बयान को भी दुर्भाग्यपूर्ण कहा। उन्होंने लिखा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुत विकल्प खुले हैं। ये हमारे लिए हैरान करने वाला था क्योंकि लोगों ने अपना मत गठबंधन को दिया था। इसलिए ये बड़ा सवाल है कि उन्होंने क्यों कहा कि उनके लिए सरकार बनाने के लिए बहुत विकल्प हैं।

https://twitter.com/Afternoon_Voice/status/1192768433902907393?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया