गृह मंत्री अमित शाह को तड़ीपार कहने वाली कॉन्ग्रेस पार्षद यास्मीन किदवई की पुलिस से शिकायत

यास्मीन किदवई

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव इमप्रीत सिंह बख़्शी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कॉन्ग्रेस नगर पार्षद यास्मीन किदवई के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘तड़ीपार’ कहने के लिए किदवई के खिलाफ आईटी अधिनियम, 2000 के संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की माँग की गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1162716672907710465?ref_src=twsrc%5Etfw

बख़्शी ने कहा है कि किदवई ने 10 अगस्त को ट्ववीट कर शाह को ‘तड़ीपार’ कहा था।

https://twitter.com/YasminKidwai/status/1159901906120015872?ref_src=twsrc%5Etfw

NDTV के संस्थापक प्रणब रॉय को एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोके जाने को लेकर उनकी पैरवी करते हुए यास्मीन किदवई ने यह ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि एक तड़ीपार गृह मंत्री बन सकता है और पत्रकारों को भगोड़ा बताया जाता है।

दरअसल, प्रणब रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय को बीते दिनों मनी लॉन्ड्रिंग और ED की जाँच के कारण विदेश जाने से रोका गया था। उनके ही समर्थन में यस्मीन किदवईं ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर यह अपमानजनक टिप्पणी की थी। रॉय दंपती मुंबई से नैरोबी के लिए उड़ान भरने वाले थे। प्रणब एवं राधिका सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशलाय (ED) की जाँच का सामना कर रहे हैं। इन दोनों के साथ कुछ और लोग भी थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया