कॉन्ग्रेस महिला विधायक ने मीटिंग के दौरान सरकारी अफसरों को दी गाली, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस महिला विधायक यशोमति ठाकुर (फाइल फोटो)

पिछले कुछ दिनों से नेताओं द्वारा अभद्र भाषा के इस्‍तेमाल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन्‍हीं अभद्र बयानबाजियों के बीच महाराष्‍ट्र के तिवसा की कॉन्ग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर द्वारा एक सरकारी अधिकारी को गाली देने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला महाराष्ट्र के अमरावती का है। यहाँ पर सोमवार (मई 13, 2019) को जल संसाधनों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग चल रही थी। मीटिंग के दौरान अचानक किसी अधिकारी की बात पर कॉन्ग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर भड़क गईं और उन्‍होंने अपना आपा खोते हुए अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाई और गालियाँ भी दी। मीटिंग में कॉन्ग्रेस के काफी समर्थक मौजूद थे।

https://twitter.com/ANI/status/1128157745859977216?ref_src=twsrc%5Etfw

इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक साहिबा को एक सरकारी अधिकारी के ऊपर चीखते-चिल्लाते हुए और गालियाँ देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे सभा में मौजूद सरकारी अधिकारी से बेहद अभद्र तरीके से बात कर रही हैं। वहाँ पर मौजूद दूसरे अधिकारी महिला विधायक को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन यशोमति ने किसी की एक ना सुनीं। वो लगातार अधिकारियों पर चीखती-चिल्लाती रहीं।

https://twitter.com/MLAYashomatiT/status/1128024206472634368?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो के वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस की महिला विधायक के इस रवैये पर पार्टी की फजीहत होने लगी तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अधिकारी पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पिछले दो सप्ताह से पानी रिलीज करने की माँग कर रहे हैं, और कलेक्टर ने भी पानी रिलीज करने का आदेश दे दिया है, लेकिन भाजपा विधायक इसमें बाधा डाल रहे हैं, हस्तक्षेप कर रहे हैं। हालाँकि इस मामले पर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन महिला विधायक की इस हरकत से अफसरों में काफी रोष है। उनका कहना है कि अगर जन प्रतिनिधि इस तरह का बर्ताव करेंगे तो अफसर कैसे अपनी ड्यूटी कर पाएँगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया