कॉन्ग्रेस को EC से झटका: कैंपेन सॉन्ग में नफरत और ‘समुदाय’ को भड़काने की बात, हटाई गईं लाइनें

कॉन्ग्रेस के चुनावी नारे पर जताई गई थी आपत्ति, हटाई गई लाइनें

सभी राजनीतिक पार्टियाँ जोर-शोर से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। चुनाव आयोग भी सभी पार्टियों पर अपनी गहरी नजर बनाए हुए है। इस बीच कॉन्ग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा जारी कर दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद कॉन्ग्रेस का नया नारा जारी किया गया।

दिल्ली में चुनाव आयोग की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (MCMC) की टीम ने कॉन्ग्रेस के कैंपेन सॉन्ग की कुछ लाइनों को आपत्तिजनक बताते हुए उसमें बदलाव करने के लिए कहा था। इन लाइनों में मोदी सरकार द्वारा नफरत फैलाने और समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया गया था। चुनाव आयोग द्वारा जताई गई आपत्ति के बाद उसमें सुधार कर उसे दोबारा MCMC के पास भेजा गया। इसके बाद आयोग ने इस चुनाव अभियान प्रचार गीत को हरी झंडी दे दी है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1114771134933868544?ref_src=twsrc%5Etfw

इसको कॉन्ग्रेस ने ‘अब होगा न्याय’ नाम दिया है। रविवार (अप्रैल 7, 2019) को कॉन्ग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और रणदीप सुरजेवाला ने ‘अब होगा न्याय थीम’ पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी है। आनंद शर्मा ने बताया कि कॉन्ग्रेस के थीम सॉन्ग को जावेद अख्तर ने लिखा है। इस गाने में कॉन्ग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर सीधे सवाल उठाए हैं। गाने के बोल में रोजगार के बुरे हालातों, नोटबंदी, महिलाओं की सुरक्षा, जीएसटी और किसानों में बढ़ती आत्महत्या के प्रमुख मुद्दे उठाए गए हैं।

गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव का घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें कॉन्ग्रेस ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय योजना के तहत हर साल ₹72 हजार दिए जाने का वादा किया है। इसी न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ को ही चुनावी नारा बनाते हुए कॉन्ग्रेस ने ये नारा जारी किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया