कॉन्ग्रेस प्रवक्ता संजय झा को कोरोना, ट्वीट कर कहा- संक्रमण को हल्के में न लें…

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता संजय झा को कोरोना (फाइल फोटो)

कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।

संजय झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं। मैं अगले 10-12 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में हूँ। कृप्या इस संक्रमण को हल्के में न लें, यह किसी को भी हो सकता है। सभी अपना ध्यान रखें।”

https://twitter.com/JhaSanjay/status/1263750136267751427?ref_src=twsrc%5Etfw

इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों की तलाश में जुट गई है, जो कुछ दिनों के भीतर किसी न किसी रूप में उनके करीब आए हैं। हालाँकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वे कैसे संक्रमित हुए।

बता दें कि संजय झा वर्ष 2013 से ही कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वे अक्सर राजनीतिक मामलों को लेकर टीवी डिबेट में पार्टी का पक्ष रखते हैं।

आपको बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के तहत लोगों को काफी राहत दी गई है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3583, जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1,18,447 हो गई है। इनमें से 66,330 केस एक्टिव हैं। वहीं अभी तक 48533 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को लौट चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया