पाक एयरलाइंस का विमान कराची हवाई अड्डे के पास रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त, 98 थे सवार

PIA के विमान हादसे में पायलट ने अंत मे बोला मेडे

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक विमान जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कराची के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

पीआईए की ओर से जारी यात्री सूची के अनुसार विमान PK-8303 में 98 लोग सवार थे। इनमें सात क्रू मेंबर थे। 91 यात्रियों में से 51 पुरुष, 31 महिलाएँ और नौ बच्चे थे। हादसे में हताहत होने वाले लोगों को लेकर तस्वीर फिलहाल पूरी तरह साफ नहीं है।

https://twitter.com/Kazim_zaidii/status/1263774332670619648?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे फुटेज में दुर्घटनास्थल से धुएँ के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद के लिए एंबुलेंस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे हैं। पिछले साल भी गिलगित हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रन-वे से दूर जाने के बाद एक पीआईए विमान दुर्घटना से बाल-बाल बच गया था।

https://twitter.com/DainikBhaskar/status/1263778754976837633?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने सिंध स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक, मीरान यूसुफ के अनुसार, विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, विमान छह मकानों से टकराया है। टकराते ही पूरे इलाके में चारो तरफ धुँआ फ़ैल गया। तत्काल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुँच गईं है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है। जहाँ हादसा हुआ है वहाँ तंग गलियाँ हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया