भक्ति की शक्ति: RaGa के इस्तीफे के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता ने की आत्‍महत्‍या की कोशिश

कॉन्ग्रेस दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ता ने की आत्महत्या की कोशिश (फोटो साभार: ANI)

राहुल गाँधी के इस्‍तीफे से नाराज एक कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ता ने कॉन्ग्रेस दफ्तर के बाहर फाँसी लगाकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश है। इससे वहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भावुक कार्यकर्ता ने आत्महत्या करने के लिए खुद को वहाँ एक पेड़ से लटका लिया। हालाँकि, मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते उसे नीचे उतार लिया। कार्यकर्ता बार-बार राहुल गाँधी से इस्‍तीफा वापस लेने की माँग कर रहा था। उसका कहना था, “राहुल गाँधी इस्‍तीफा वापस लें, नहीं तो मैं फाँसी लगाकर जान दे दूँगा।”

https://twitter.com/ANI/status/1145984639556890624?ref_src=twsrc%5Etfw

देश के कई हिस्सों से कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के राहुल गाँधी के इस्तीफे के खिलाफ प्रदर्शन करने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल में बिहार के कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने खून से राहुल गाँधी को खत लिखकर आग्रह किया था कि वे इस्तीफा वापस ले लें।

लोकसभा में मिली करारी हार के बाद से ही राहुल गाँधी लगातार इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से राहुल गाँधी को मनाने के लिए कई स्तर पर कोशिशें जारी हैं। उन्हें कॉन्ग्रेस के आम कार्यकर्ता से लेकर वयोवृद्ध कॉन्ग्रेसी नेता तक समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इन नेताओं में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत तक का नाम भी शामिल है। दोनों नेता बारी-बारी से हाल में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर चुके हैं। हालाँकि, राहुल गाँधी बीते दिनों इनके खिलाफ नाम न लेते हुए गुस्सा जाहिर कर चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया