केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर कॉन्ग्रेसियों का पथराव: राजस्थान के मंत्री का करप्शन उजागर करने से थे नाराज

राजस्थान में मंत्री की गाड़ी पर पथराव

राजस्थान के बाड़मेर जिले में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (नवंबर 12, 2019) की रात केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के वाहन पर पथराव किया। हालाँकि इस पथराव में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन मंत्री के वाहन और पुलिस की जीप को खासा नुकसान पहुँचा।

इस दौरान कैलाश चौधरी के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक तथा सांसद हनुमान बेनीवाल भी थे। कहा जा रहा है कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के निशाने पर बेनीवाल ही थे। उन्होंने हाल ही में राज्य के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

https://twitter.com/Newsstation4U/status/1194373298429267971?ref_src=twsrc%5Etfw

बेनीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में मंत्री हरीश चौधरी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद से ही कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता उनसे नाराज चल रहे थे। बेनीवाल के बयान के बाद कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में बैठक भी बुलाई थी और लगभग सौ लोग उनका विरोध करने फलसूंड चौराहे पर भी पहुँचे थे। यहाँ करीब आधे घंटे तक इन लोगों ने बेनीवाल के ख़िलाफ़ नारेबाजी की थी।

ऐसे में जब कैलाश चौधरी के साथ बेनीवाल बाड़मेर में बायतु के उपखंड मुख्यालय पर आयोजित वीर तेजाजी और खेमाबाबा की जागरण में भाग लेने पहुँचे, तो वहाँ मौजूद कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। बता दें बायतू राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का ही विधानसभा क्षेत्र है।

https://twitter.com/1stIndiaNews/status/1194435723396599809?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में पुलिस अधीक्षक शदर चौधरी ने कहा, “कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, वे बीती रात बायतू के पास इकट्ठा हुए और कहा कि सांसद को कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।”

https://twitter.com/zeerajasthan_/status/1194504641980989440?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस के अनुसार मौक़े पर मौजूद आला अधिकारियों ने उनकों समझा-बुझाकर शांत करवाया, लेकिन जैसे ही कैलाश चौधरी की गाड़ी वहाँ पहुँची तो उनमें से कुछ लोगों ने वाहन पर पथराव किया। पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया और दोनों नेताओं ने जागरण में भाग लिया। इस घटना पर हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं भी इनकी तरह कर सकता हूँ, लेकिन यहाँ सभी मेरे अपने हैं, इसलिए मैं ऐसा नहीं कर रहा हूँ। “

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया