‘पुलवामा के वीरों’ का मजाक: कॉन्ग्रेस के पूर्व CM के बेटे पर उड़ाए गए नोट, श्रद्धांजलि सभा का वीडियो Viral

पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत पर नोटों की 'बारिश'

पुलवामा आत्मघाती हमले की निंदा दुनिया भर में हो रही है। भारत इस ग़म से उबर भी नहीं पाया है कि कॉन्ग्रेस पार्टी की एक के बाद एक ओछी हरक़तें सामने आ रही हैं। कभी वो प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटों को ग़लत तरीक़े से प्रचारित और प्रसारित करते हैं तो कभी ग़लत संदेशों के माध्यम से केंद्र को घेरने की कोशिश करते हैं।

अगर बात करें ख़ुद कॉन्ग्रेस पार्टी की तो वो ख़ुद ऐसे कृत्यों को अंजाम देती है जिस पर कोई भी शर्मिंदा हो जाए। मामला उत्तराखंड का है जहाँ रुड़की में पुलवामा के वीरों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो बनाया गया जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के पीछे वजह है कि इसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत पर नोटों की बरसात हो रही थी।

https://twitter.com/ANI/status/1099185294186819586?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो के देखने के बाद आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कॉन्ग्रेस देश की जनता के साथ किस तरह का खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ तो पीएम मोदी पर बेवजह तंज कसती नज़र आती है और दूसरी ही तरफ श्रद्धांजलि के लिए इकट्ठे हुए कॉन्ग्रेसी नोटों की बारिश कर रहे हैं।

बेहयाई की हद तो तब पार हो गई जब वीरेंद्र रावत ने कहा कि यह एक श्रद्धांजलि सभा है और इस सभा के माध्यम से 56 इंच वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना चाहते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1099186028265570304?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि श्रद्धांजलि के नाम पर इकट्ठे हुए इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएँ दर्ज की। कई लोग कॉन्ग्रेस के इस रवैये से आहत हैं। भले ही देश की जनता भोली-भाली हो लेकिन दु:ख की इस घड़ी में वो इस बात को बख़ूबी समझती है कि राजनीतिक गलियारे में कौन कितना पानी में है।

https://twitter.com/gskaprwan/status/1099189945204441088?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/sajjansomu1/status/1099187334996783105?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/Saurabh105/status/1099188065510273025?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/manii271995/status/1099232686928023552?ref_src=twsrc%5Etfw

कॉन्ग्रेस की मनगढ़ंत अफ़वाहों और वास्तविकता के बीच जनता फ़र्क़ करना जान चुकी है। कॉन्ग्रेस के कई ऐसे दावे बेबुनियादी सिद्ध हो चुके हैं जहाँ अलग-अलग मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया