शिवसेना पर फूटा पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस का गुस्सा, बोले- लाउडस्पीकर हटाने से डरते हैं और कहते हैं बाबरी मस्जिद गिराई!

महाराष्ट्र दिवस पर बूस्टर डोज रैली को संबोधित करते बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (फोटो साभार: ANI)

महाराष्ट्र के 62वें स्थापना दिवस के मौके पर 1 मई को विधानसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra LoP & former CM Devendra Fadnavis) ने मुंबई के सोमैया मैदान में एक ‘बूस्टर डोज’ रैली को संबोधित किया। देवेंद्र फडणवीस ने ‘बूस्टर डोज’ रैली की शुरुआत सियापति रामचंद्र की, पवनसुत हनुमान की जय के नारे के साथ की। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “जिस छत्रपति ने हमें अस्मिता दी, जिस छत्रपति ने हमें जीने का अधिकार दिया उन छत्रपति को साक्षी मानकर मैं दुनिया भर के मराठियों को आज के दिन की शुभकामनाएँ देता हूँ।”

इस दौरान बीजेपी नेता ने सीएम उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए, “मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने से डरने वाले लोग कह रहे हैं कि उन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया था। देवेंद्र फडणवीस बाबरी मस्जिद विध्वंस का हिस्सा थे। उस वक्त शिवसेना का कोई भी नेता नहीं था। मैं इसे मस्जिद नहीं मानता, यह सिर्फ एक ढाँचा था।”

बीजेपी नेता ने कहा, “सरकार (शिवसेना) किसके लिए काम कर रही है, यह बड़ा सवाल है। उनके दो मंत्री जेल में हैं और वे सरकार के फैसलों पर बेशर्मी से एक मंत्री की तस्वीर छापते हैं जो जेल में है। पहले वर्क फ्रॉम होम, अब वर्क फ्रॉम जेल।”

फडणवीस आगे कहते हैं, “कुछ लोगों को लगता है कि वही महाराष्ट्र हैं, उनका सम्मान या अपमान मतलब महाराष्ट्र का सम्मान और अपमान, लेकिन ये उनकी गलतफहमी है। इन लोगों को यह याद दिलाने का समय गया है। आप महाराष्ट्र नहीं हो, आप मराठी नहीं हो और आज यह कहने की नौबत आ गई है की आप हिंदू भी नहीं हो, लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूँगा। जब आप भ्रष्टाचार करते हैं और आपके साथी जेल में जाते हैं तो दुनिया भर में महाराष्ट्र का नाम खराब होता है।”

मी​डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उद्धव ठाकरे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से सवाल किया था कि जब बाबरी मस्जिद को गिराया जा रहा था, तब वह कहाँ थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि राज की पार्टी और भाजपा बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय छिप गई थी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी मनसे और उनकी पूर्व सहयोगी भाजपा पर एक साथ हमला करते हुए कहा था कि ये सब बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान छिप गए थे। ठाकरे ने भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अदालत ने राम मंदिर बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “आप किस तरह के हिंदुत्ववादी हैं? जो बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान छिप गए थे। अदालत ने राम मंदिर बनाने का फैसला किया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया