जिस महिला का था दावा ‘रवि किशन उसकी बेटी के बाप’, उस पर ₹20 करोड़ की रंगदारी माँगने की FIR: यूट्यूबर खुर्शीद खान और सपा नेता का भी नाम

अपर्णा ठाकुर और शिनोवा (बाएँ) और रवि किशन (दाएँ ) (चित्र साभार: News9Live & Indian Express

सांसद और अभिनेता रवि किशन को अपनी बेटी का बाप बताने वाली महिला अपर्णा सोनी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के लखनऊ में FIR दर्ज की गई है। यह FIR रवि किशन की पत्नी ने दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अपर्णा सोनी उनसे ₹20 करोड़ वसूलना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने आरोप लगाए हैं।

लखनऊ के हजरतगंज थाने में रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ला ने अपर्णा ठाकुर, अपर्णा के पति राजेश सोनी, बेटी शिनोवा सोनी, सपा नेता विवेक पाण्डेय और एक यूट्यूबर खुर्शीद खान के विरुद्ध कई धाराओं में FIR दर्ज करवाई है। प्रीती शुक्ला ने इस FIR में कहा है कि अपर्णा सोनी उर्फ़ अपर्णा ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें धमका रही हैं।

प्रीती शुक्ला ने कहा है कि अपर्णा उनके पति रवि किशन को बलात्कार के फर्जी मामले में फँसाने की धमकी दे रही हैं और ₹20 करोड़ की माँग कर रही हैं। उन्होंने अपर्णा पर आरोप लगाया कि उनके अंडरवर्ल्ड के साथ सम्बन्ध हैं। प्रीती शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में मुंबई में भी एक शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन फिर भी 15 अप्रैल को अपर्णा ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अनर्गल आरोप लगाए।

प्रीती शुक्ला ने कहा कि वह इस महिला से डरी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपर्णा का 35 वर्ष पहले ही विवाह हो चुका है और पति का नाम राजेश सोनी है। अपर्णा के बेटी शिनोवा और बेटा भी है। प्रीती शुक्ला ने आरोप लगाया कि इस साजिश में समाजवादी पार्टी के एक नेता विवेक पाण्डेय और एक पत्रकार खुर्शीद खान भी शामिल हैं।

प्रीती शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को जान से मारने, उनकी छवि धूमिल करने और उनके पति को राजनीतिक नुकसान पहुँचाने की साजिश रची जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अपर्णा ठाकुर, उनके परिवार और सपा नेता तथा यूट्यूबर के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में की जाँच कर रही है।

गौरतलब है कि अपर्णा ठाकुर ने 15 अप्रैल, 2024 को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने दावा किया था कि भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन उनकी 25 वर्षीय बेटी शिनोवा के पिता हैं। अपर्णा का आरोप था कि वह अपनी कथित बेटी को पूरे अधिकार नहीं दे रहे। अपर्णा ने दावा किया था कि उनकी रवि किशन से 1996 में शादी हुई थी। अब इस मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया