जिस AAP नेता ने दी हिंदू धर्म को गाली, वो केजरीवाल के लिए लिए स्टार प्रचारक: दिल्ली में MCD चुनाव से पहले पार्टी ने जारी की लिस्ट, 30 लोगों के नाम

सीएम केजरीवाल और धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल AAP के पूर्व मंत्री (फोटो साभार: Mint)

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) के लिए शुक्रवार (11 सितंबर 2022) को 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। AAP के इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम है। गौतम हिंदुओं के धर्मांतरण वाले कार्यक्रम में शामिल हुए थे और हिंदू विरोधी शपथ लेते दिखे थे। कार्यक्रम की वीडियो आने के बाद उनका भारी विरोध हुआ, जिसके कारण उनको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब स्टार प्रचारकों की सूची के 22वें नंबर पर उनका नाम दिख रहा है।

इस लिस्ट में शराब घोटाले में लगातार ईडी के शिकंजे में फँसे उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पत्रकार को गाली देने के कारण कोर्ट से सजा पा चुके पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी नाम है।

आप नेता झंडेवालान में आयोजित जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे उसमें 10 हजार हिंदुओं का धर्मांतणरण हुआ था। शपथ में कहते सुना गया था, ”मैं इस बात को नहीं मानता और न ही मानूँगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे केवल पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूँ। मैं श्राद्ध नहीं करूँगा और न ही पिंडदान करूँगा।”

शपथ में कहा गया था, ”मैं ब्राह्मणों द्वारा किसी भी समारोह को करने की अनुमति नहीं दूँगा। मैं हिंदू धर्म का त्याग करता हूँ, जो मानवता के लिए हानिकारक और उनके विकास में बाधक है, क्योंकि यह असमानता पर आधारित है। मैं बौद्ध धर्म को अपना धर्म स्वीकार करता हूँ।”

कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र पाल गौतम इन विवादास्पद लाइनों को दोहराते हुए और मंच साझा करते हुए दिखाई दिए थे। हालाँकि सफाई में पूर्व मंत्री ने कहा था कि वो जिस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, वह उनका व्यक्तिगत मामला था इससे पार्टी का या उनके मंत्री होने का कोई लेना देना नहीं है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया