कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए अमित शाह, 12 दिन पहले पाए गए थे पॉजिटिव

अमित शाह कोरोना निगेटिव (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्ट की रिपार्ट निगेटिव आई है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।

गृहमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएँ देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बँधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।”

https://twitter.com/AmitShah/status/1294234328151416833?ref_src=twsrc%5Etfw

एक और ट्वीट में उन्होंने अपना इलाज करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहते हुए लिखा, “कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूँ।”

https://twitter.com/AmitShah/status/1294234373403729926?ref_src=twsrc%5Etfw

गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर वह मेदांता में भर्ती हुए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे। वायरस के पता चलने के 12 दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बता दें, इससे पहले कुछ लोगों ने अमित शाह के कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट को निगेटिव बताते हुए फर्जी अफवाह फैला दी थी। जिसके बाद 9 अगस्त को गृह मंत्रालय ने इस खबर को फर्जी बताते हुए स्पष्टीकरण जारी किया था। वहीं एमएचए ने भी बताया था कि अभी तक गृहमंत्री का टेस्ट नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि अमित शाह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद, सोशल मीडिया पर इस्लामवादियों ने गृह मंत्री की मृत्यु की कामना की थी और जश्न भी मनाया था। कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से अमित शाह भूमिपूजन में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया