BJP में शामिल होंगे सिंधिया? मध्य प्रदेश में फिर से बन सकती है ‘मामाजी’ की सरकार: रिपोर्ट्स

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश से बड़ी ख़बर आ रही है। मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि कॉन्ग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने वाले हैं। ‘न्यूज़ 24’ के मानक गुप्ता ने अपनी ट्वीट में बताया है कि सिंधिया भाजपा में शामिल हो रहे हैं और शिवराज सिंह चौहान को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जा सकता है।

https://twitter.com/manakgupta/status/1237030911549378560?ref_src=twsrc%5Etfw

अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी हो सकती है। ख़बर के अनुसार, सिंधिया ने कह दिया है कि अब वापसी की कोई सम्भावना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार की शाम कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात भाजपा के बड़े नेताओं से हुई है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में सिंधिया को राज्यसभा भेजने के फॉर्मूले पर सहमति बनी है।हालाँकि, सिंधिया की माँग है कि केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाया जाए। ऐसा विभिन्न ख़बरों में कहा जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया