कॉन्ग्रेस विधायक चलाने लगी सरकारी बस, पार्किंग में लगी गाड़ियों में ठोक दिया… ड्राइवर ने किसी तरह संभाला, देखिए वीडियो

'कॉलर गोल्ड फील्ड्स' से लगातार दूसरी बार MLA बनी हैं रूपकला (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

कर्नाटक में कॉन्ग्रेस विधयक रूपकला ने बस ड्राइव करने के दौरान रिवर्स गियर लगा कर बस को पार्किंग में लगी गाड़ियों में ठोक दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त टिकटों की व्यवस्था की है। ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान कॉन्ग्रेस विधायक रूपकला मीडिया और कैमरों की मौजूदगी में बस की स्टीयरिंग अपने हाथ में लेकर उसे ड्राइव करना शुरू कर दिया।

ये घटना रविवार (11 जून, 2023) को कर्नाटक की ‘शक्ति योजना’ की शुरुआत के दौरान की है। इसी के तहत कॉन्ग्रेस ने अपने घोषणापत्र के वादे के हिसाब से महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा फ्री कर दिया है। योजना को लॉन्च किए जाने के कार्यक्रम के दौरान कॉन्ग्रेस MLA रूपकला बस चलाने लगीं। उन्होंने बैक गियर लगाया, जिससे बस पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। इससे कई गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

फिर किसी तरह ड्राइवर ने बीच-बचाव करते हुए स्टीयरिंग अपने हाथ में थामा और बस को संभाला। लोग कह रहे हैं कि ड्राइवर अगर सतर्क होकर एक्शन नहीं लेता तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या कॉलर गोल्ड फील्ड विधानसभा क्षेत्र से विधायक रूपकला के पास बस चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस है? अगर नहीं है तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति किए दी गई? ट्रैफिक पुलिस ने क्या इस मामले में कोई कार्रवाई की है?

ज्ञात हो कि कर्नाटक में कॉन्ग्रेस की सरकार बनी है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने हैं। डीके शिवकुमार को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। रूपकला 2018 के बाद 2023 में जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार विधायक बनी हैं। जिस बस से उन्होंने गाड़ियों को ठोका, वो ‘कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC)’ की है। जब वो बस ड्राइव कर रही थीं, तब ड्राइवर उनके बगल में ही खड़ा था। अन्यथा, कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया