Thursday, May 23, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस विधायक चलाने लगी सरकारी बस, पार्किंग में लगी गाड़ियों में ठोक दिया... ड्राइवर...

कॉन्ग्रेस विधायक चलाने लगी सरकारी बस, पार्किंग में लगी गाड़ियों में ठोक दिया… ड्राइवर ने किसी तरह संभाला, देखिए वीडियो

उन्होंने बैक गियर लगाया, जिससे बस पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। इससे कई गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

कर्नाटक में कॉन्ग्रेस विधयक रूपकला ने बस ड्राइव करने के दौरान रिवर्स गियर लगा कर बस को पार्किंग में लगी गाड़ियों में ठोक दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त टिकटों की व्यवस्था की है। ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान कॉन्ग्रेस विधायक रूपकला मीडिया और कैमरों की मौजूदगी में बस की स्टीयरिंग अपने हाथ में लेकर उसे ड्राइव करना शुरू कर दिया।

ये घटना रविवार (11 जून, 2023) को कर्नाटक की ‘शक्ति योजना’ की शुरुआत के दौरान की है। इसी के तहत कॉन्ग्रेस ने अपने घोषणापत्र के वादे के हिसाब से महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा फ्री कर दिया है। योजना को लॉन्च किए जाने के कार्यक्रम के दौरान कॉन्ग्रेस MLA रूपकला बस चलाने लगीं। उन्होंने बैक गियर लगाया, जिससे बस पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। इससे कई गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

फिर किसी तरह ड्राइवर ने बीच-बचाव करते हुए स्टीयरिंग अपने हाथ में थामा और बस को संभाला। लोग कह रहे हैं कि ड्राइवर अगर सतर्क होकर एक्शन नहीं लेता तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या कॉलर गोल्ड फील्ड विधानसभा क्षेत्र से विधायक रूपकला के पास बस चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस है? अगर नहीं है तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति किए दी गई? ट्रैफिक पुलिस ने क्या इस मामले में कोई कार्रवाई की है?

ज्ञात हो कि कर्नाटक में कॉन्ग्रेस की सरकार बनी है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने हैं। डीके शिवकुमार को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। रूपकला 2018 के बाद 2023 में जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार विधायक बनी हैं। जिस बस से उन्होंने गाड़ियों को ठोका, वो ‘कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC)’ की है। जब वो बस ड्राइव कर रही थीं, तब ड्राइवर उनके बगल में ही खड़ा था। अन्यथा, कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहाँ गुम हो गई फहद की बेगम स्वरा भास्कर, किन वादियों में खो गई शेहला रशीद: कभी बेगूसराय की सड़कों पर बहा था जिनका...

स्वरा भास्कर ने 2019 के चुनाव में जिन भी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया था, वह सभी हार गए थे। शायद इस बार उनको किसी ने नहीं पूछा है।

SRH और KKR के मैच को दहलाने की थी साजिश… आतंकियों ने 38 बार की थी भारत की यात्रा, श्रीलंका में खाई फिदायीन हमले...

चेन्नई से ये चारों आतंकी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से आए थे। इन चारों के टिकट एक ही PNR पर थे। यात्रियों की लिस्ट चेक की गई तो...

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -