470 विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर, मोदी विरोधियों को लताड़: कर्नाटक में राजनाथ सिंह ने किया विजय यात्रा का आरंभ, कहा- कॉन्ग्रेस में रोज युवा नेता लॉन्च हो रहे

राजनाथ सिंह बोले- जितना कीचड़ उछालेगी कांग्रेस, कमल उतना ही खिलेगा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (02 मार्च, 2023) को कर्नाटक में विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कॉन्ग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कॉन्ग्रेस में हर दिन युवा नेताओं को लॉन्च किया जाता है। रक्षामंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस जितना कीचड़ उछालेगी उतना ही कमल खिलेगा। राजनाथ सिंह ने बोइंग और एयरबस को दिए गए विमानों के ऑर्डर से कर्नाटक को मिलने वाले लाभ का भी उल्लेख किया। रक्षा मंत्री ने बीएस येदियुरप्पा के खराब स्वास्थ्य को उनके इस्तीफे की वजह बताई।

चुनावी राज्य कर्नाटक के बेलगावी में भाजपा की तरफ से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और भाजपा के स्टेट प्रेसिडेंट नलिन कुमार कटील भी उपस्थित रहे। विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस में हर दिन युवा नेता लॉन्च किए जाते हैं। उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर कॉन्ग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई नारेबाजी का भी जिक्र किया।

रक्षामंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेसी इतने गिर गए हैं कि कहते हैं ‘मोदी जी, आपकी कद्र खोदी जाएगी।’ वे अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस जितना कीचड़ उछालेगी, कमल उतना ही खिलेगा। रक्षामंत्री ने बोइंग और एयरबस को दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह विमानन उद्योग का सबसे बड़ा ऑर्डर है। जिससे कर्नाटक में काम करने वाली सभी एयरोस्पेस और सॉफ्टवेयर कंपनियों को फायदा होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि येदियुरप्पा ने स्वास्थ्य कारणों से सीएम पद से इस्तीफा दिया। येदियुरप्पा ने कई दशकों तक मिट्टी के बेटे के रूप में पार्टी और राज्य की सेवा की है। बसवराज बोम्मई पिछले डेढ़ वर्षों से सरकार चला रहे हैं। पीएम मोदी की तरह येदियुरप्पा भी चाहते हैं कि राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बने ताकि कर्नाटक दक्षिण भारत का नंबर एक राज्य बनाया जा सके।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया